अगर आप भी महिन्द्रा की ऑफ रोड एसयूवी थार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जान लिजिए की भारत में प्रमुख कार निर्माता कंपनियों में से एक महिन्द्रा की थार को पिछले साल लॉन्च किया गया है जिसके बाद इस कार ने जीप के दीवानों के बीच अपनी ऐसी पैठ बनाई की इस कार पर कंपनी ने महीनों का वेटिंग टाइम देना शुरू कर दिया है।
हाल में लॉन्च हुए थार के नए मॉडल पर कंपनी की तरफ से पहले 8 महीने तक की वेटिंग दी जा रही थी जो अब बढ़कर 12 महीने यानी एक साल तक पहुंच चुकी है।
महिन्द्रा से मिले आंकडों के मुताबिक कंपनी ने नई महिन्द्रा थार के लिए 20 अप्रैल तक 50 हजार से ज्यादा थार की एडवांस बुकिंग कर ली हैं। कंपनी ने इस कार की मांग को देखते हुए दूसरी कारों का प्रॉडक्शन कम करके इस कार पर मैन पावर ज्यादा लगाई थी लेकिन लेकिन मांग और सप्लाई के बीच में कोरोना महामारी के आने से कंपनी को इस कार की सप्लाई में काफी दिक्कतें आई हैं जिसके बाद कंपनी की तरफ से इस कार को खरीदने का वेटिंग टाइम 12 महीने तक पहुंचा दिया गया है।
महिन्द्रा थार को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया है। दोनों कारों में 6 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है लेकिन तकनीक के चाहने वालों के लिए इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अब जान लेते हैं महिन्द्रा था के बेस से लेकर टॉप मॉडल तक की कीमतों के बारे में।
Mahindra Thar Price
महिन्द्रा थार के बेस मॉडल की बात करें तो ये 12.02 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है। जो टॉप तक जाते जाते 16.58 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।
वहीं महिन्द्रा थार के डीजल वर्जन के प्राइस की बात की जाए तो इसकी कीमत 13.51 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ आती है जो टॉप मॉडल तक जाते जाते 17.16 लाख रुपये हो जाती है।
आवश्यक सूचना: महिन्द्रा थार के ले दिया गया वेटिंग टाइम कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है जिसको कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है।