Upcoming Off-Road Suv’s: देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कई बड़ी गाड़ियों की लांचिंग को टाल दिया गया था। जिसके बाद अब धीरे-धीरे वाहन कंपनियां पटरी पर लौटती नजर आ रही हैं। जुलाई महीनें में हम पहले ही कई बड़ी गाड़ियों की लांचिंग देख चुके हैं। वहीं अब देश की दो प्रसिद्व ऑफ-रोड़ एसयूवी की लांचिंग को लेकर भी खुलासा हो गया है। हम बात कर रहे हैं Mahindra Thar और Force Gurkha की। इन दोनों ही गाड़ियों को लेकर ग्राहकों में गजब का क्रेज देखने को मिलता है। आइए आपको बताते हैं इनकी लांचिंग, कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारी:
Force Gurkha: फोर्स मोटर्स भारत में गोरखा को दिवाली से पहले लॉन्च करेगी। इस ऑफ-रोड एसयूवी की कीमत 12 लाख रुपये के आसपास होने की संभावना है। बतौर इंजन इस कार में 2.6 लीटर डीजल इंजन का ही प्रयोग किया जाएगा। जो कि 90BHP की पावर प्रदान करता है। इसके साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग भी किया है। बता दें, इस एसयूवी को हाल ही में समाप्त हुए 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। जिसकी लांचिंग को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Mahindra Thar: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भारत में जल्द अपनी प्रसिद्व एसयूवी Thar को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। फिलहाल महिंद्रा ने थार की लांचिंग को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। बतौर इंजन विकल्प नई थार में कंपनी 2.0-लीटर के TGDI mStallion पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो 190PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें एक ऑल-न्यू 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर युक्त यूनिट भी शामिल होगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ एक टॉर्क कनवर्टर एएमटी यूनिट दी जाएगी। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
नोट: फिलहाल दोनों कंपनियों ने लांचिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है।