Mahindra’s New Subscription Plan: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों के लिए एक नया मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान शुरु किया है। जिसके तहत आप कंपनी की बेहतरीन एसयूवी रेंज को मासिक सब्सक्रिप्शन के तौर घर ला सकते हैं इसके लिए आपको हर महीने प्लान के अनुसार पेमेंट करना होगा। कंपनी इस स्कीम में XUV300, Scorpio, XUV500, TUV300, Marazzo और Alturas G4 जैसी 6 गाड़ियां शामिल हैं। तो आइये जानते हैं इस प्लान के बारे में —
इस स्कीम के लिए आपको गाड़ी की पूरी कीमत देने की जरूरत नहीं है। बल्कि जैसे किसी मैग्जीन को सब्सक्राइब किया जाता है वैसे ही आप इन 6 में से किसी एक एसयूवी को सब्सक्राइब कर सकते हैं। ये प्लान अलग अलग मॉडल के आधार पर 19,720 रुपये प्रतिमाह से लेकर 87,000 रुपए प्रतिमाह तक उपलब्ध है। ये 4 सालों तक के लिए लागू होगा।
गाड़ियों के सब्सक्रिप्शन के लिए ग्राहकों को अलग-अलग मॉडल के अनुसार 15 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये के बीच सिक्योरिटी मनी भी जमा करनी होगी, जो कि रिफंडेबल है। सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद कंपनी इसे वापस कर देगी। फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्कीम को देश कुछ चुनिंदा शहरों में शुरु किया है। जिसमें दिल्ली (NCR), मुंबई, पुणे, बैंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद शामिल हैं।
क्या है लाभ: इस सब्सक्रिप्शन प्लान का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इसके लिए आपको गाड़ी की पूरी कीमत चुकाने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए कंपनी जीरो डाउन पेमेंट पर ये सभी 6 गाड़ियां उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा गाड़ी की मेंटेनेंस, रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स इत्यादि कंपनी द्वारा चुकाया जाएगा। आपको महज मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत मासिक किश्त देनी होगी। इसके अलावा इस सब्सक्रिप्शन को आपको 1 साल में रेन्यू करना होगा, जिसमें आप अपनी गाड़ी को अपडेट भी कर सकते हैं। यानी की दूसरी गाड़ी का भी चुनाव कर सकते हैं।
अलग अलग मॉडल के लिए भिन्न सब्सक्रिप्शन प्लान हैं। जैसे कि, Alturas के लिए आपको 87,000 रुपए मंथली पेमेंट करना होगा। वहीं Marazzo एमपीवी के लिए 34,000 रुपए, XUV300 के लिए 26,000 रुपए और KUV100 के लिए 19, 720 रुपए, Scorpio के लिए 31,230 रुपये देने होंगे। इस सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक ‘mahindrasyouv’ डॉट कॉम पर विजिट कर सकते हैं।