Mahindra Tractor Sales: देश में कोरोना के भयावह संकट के बीच पिछले दो महीने से लॉकडाउन लागू किया गया है। सरकार के निर्देशानुसार इस लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक के लिए लागू कर दिया गया है। जहां लॉकडाउन के चलते देश की दिग्गज कंपनियां एक कार भी नहीं बेच सकीं हैं वहीं महिंद्रा के ट्रैक्टरों ने रफ्तार पकड़ी है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,772 यूनिट्स ट्रैक्टरों की बिक्री की है।
हालांकि बिक्री के लिहाज से पिछले साल के अप्रैल महीने की तुलना में ट्रैक्टरों की बिक्री में 83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। पिछले साल के अप्रैल महीने में कंपनी ने कुल 28,552 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। वहीं कंपनी ने इस दौरान 56 ट्रैक्टरों को एक्स्पोर्ट किया है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 1,057 यूनिट्स थें।
इस बारे में महिंद्रा एंड महिंद्रा के फॉर्म इक्यूपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने बताया कि, देश में लागू किए गए लॉकडाउन के चलते वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है। हालांकि अन्य वाहनों की तुलना में ट्रैक्टरों की बिक्री हो सकी है क्योंकि यह खेती बाड़ी का मौसम था, ऐसे में किसानों ने पहले से ही ट्रैक्टरों की बुकिंग कर रखी थी जो कि लॉकडाउन के बावजूद इनकी बिक्री का प्रमुख कारण हैं।
ट्रैक्टरों के अलावा Mahindra के पैसेंजर वाहनों की बिक्री की बात करें तो बीते अप्रैल महीने में कंपनी एक भी वाहन की बिक्री नहीं कर सकी है। हालांकि ओवरसीज मार्केट में कंपनी 733 वाहनों को डिस्पैच कर सकी है। बता दें कि, देश भर में लॉकडाउन के चलते डीलरशिप बंद पड़े हुए हैं और वाहनों का प्रोडक्शन भी रोक दिया गया है।

