महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो को नए अवतार में पेश किया है जिसे महिंद्रा स्कॉर्पियो एन नाम दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी की प्री बुकिंग शुरू कर दी है और कंपनी के मुताबिक, बुकिंग शुरू होते ही इस एसयूवी को भारी सफलता मिली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग को 30 जुलाई 2022 के दिन सुबह 11 बजे शुरू किया गया था और बुकिंग ओपन होते ही महज 30 सेकेंड में इस एसयूवी की 25,000 बुकिंग पूरी हो गईं। बुकिंग शुरू होने के एक घंटे बाद ही ये आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया था।

महिंद्रा ने इस स्कॉर्पियो एन की बुकिंग के लिए 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है और पहली 25 हजार बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए इस एसयूवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये रखी गई है। इसके बाद बुकिंग करने वाले ग्राहकों को दूसरी कीमत चुकानी होगी।

महिंद्रा ने इस स्कॉर्पियो एन के दाम की घोषणा करते वक्त ही ये बात साफ कर दी थी कि ये कीमतें सिर्फ पहले 25 हजार ग्राहकों के लिए तय हैं इसके बाद के ग्राहकों को नई कीमतों के आधार पर ही दिए जाने की बात कही थी। इसके अलावा बुक हो चुकी स्कॉर्पियो के लिए कंपनी एक अमेंडमेंट विंडो भी शुरू करेगी जिसमें ग्राहक अपने द्वारा बुक की गई स्कॉर्पियो एन के वेरिएंट और कलर स्कीम को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं। कंपनी द्वारा शुरू की जाने वाली ये अमेंडमेंट विंडो 15 अगस्त 2022 तक ओपन रहेगी।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी की डिलीवरी दिवाली के आसपास करेगी जिसमें पहले 25 हजार ग्राहकों को ये कार डिलीवरी की जाएगी।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को कंपनी ने चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट जेड2, दूसरा वेरिएंट जेड4, तीसरा वेरिएंट जेड 6 और चौथा वेरिएंट जेड 8 है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में कंपनी ने 2198 सीसी का इंजन दिया है जिसके पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहला इंजन 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसका दूसरा इंजन 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 203 पीएस की पावर और 370 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।