Mahindra Scorpio Variants Explained: भारत में एसयूवी के दीवानों की कमी नहीं है, आज भी एक बड़ा वर्ग बजट की परवाह ना करते हुए गाड़ियां लेने में विश्वास करता है। फिलहाल मार्केट में महिंद्रा की एसयूवी का बोलबाला है। Thar और Bolero से लेकर Scorpio तक महिंद्रा की गाड़ियों को लोग जमकर खरीदते हैं। फिलहाल आपको बताने जा रहे हैं, कि महिंद्रा स्कोर्पियो का कौन-सा वैरिएंट आपको खरीदना चाहिए और क्यों:

इंजन, कीमत और कलर विकल्प: महिंद्रा स्कॉर्पियो बीएस6 की कीमत 12.40 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है। इस कार को कंपनी ने 4 वैरिएंट S5, S7, S9 और S11 में पेश किया है। BS6 Scorpio में 2.2-लीटर का mHawk टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जो 140bhp की पावर और 320Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। Scorpio BS6 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलता है। यह एसयूवी पर्ल व्हाइट, नापोली ब्लैक, मोल्टेन रेड और डीसैट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Mahindra Scorpio S5: इस वैरिएंट की कीमत 12.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है। इसमें सामने ब्लैक फ्रंट ग्रिल, व्हील कैप के साथ 17 इंच के व्हील,सेंटर हाई माउंट स्टॉप लैंप,- हीटिंग, वेंटिलेशन और एसी, सीट अपहोलस्ट्री, मैन्युअल ORVMs, पावर विंडो स्विच, टिल्ट स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, लीड-मी-टू-व्हीकल हेडलैम्प्स, हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग, हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट, माइक्रो हाइब्रिड तकनीक, दोहरे एयरबैग, ABS, पैनिक ब्रेक अलर्ट, इंजन इमोबिलाइजर, सीबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, वाहन चलाते समय ऑटो का लॉक, मैनुअल ओवरराइड आदि विकल्प दिए गए हैं।

Mahindra Scorpio S7: इस वैरिएंट की कीमत 14.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है, इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, स्पॉयलर, हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे की सीटों पर आर्म रेस्ट, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, रूफ माउंटेड सनग्लास होल्डर, रियर वॉश और वाइपर, एरोब्लैड रियर वाइपर, रियर डिमिस्टर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, रूफ लैंप, 2-डीन ऑडियो सिस्टम विद सीडी/यूएसबी /औक्स वॉइस असिस्ट सिस्टम, एंटी थेफट अलर्ट, नई जेन का ब्रेकिंग सिस्टम आदि दिए गए हैं।

Mahindra Scorpio S9 – महिंद्रा स्कोर्पियो के इस वैरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है। इसमें आपको टर्न अलर्ट के साथ ओआरवीएम, ऑटो कंट्रोल तापमान नियंत्रण, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और क्रूज़ कंट्रोल, एंटी पिंच और ऑटो रोल-अप स्मार्ट ड्राइवर विंडो,पावर विंडोज, ब्लूटूथ/यूएसबी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एमेरजेंसी कॉल आदि मिलते हैं।

Mahindra Scorpio S11 – इस वैरिएंट की कीमत 16 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है, इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर लीवर, 10 भाषाओं में जीपीएस नेविगेशन,डायनामिक असिस्ट के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर-ट्रॉनिक्स, बारिश और लाइट के लिए सेंसर आदि फीचर्स मिलते हैं।