भारत में एसयूवी कारों की बड़ी मार्केट में जिसमें कुछ कंपनियों की एसयूवी खासी पसंद की जाती है। जिसमें टाटा, महिंद्रा जैसी भारतीय कंपनियों के नाम शामिल हैं। इस एसयूवी सेगमेंट में आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा कंपनी और उसकी उस एसयूवी के बारे में जिसको देश के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में खासा पसंद किया जाता है।

हम बात कर रहे हैं महिंद्रा की स्कॉर्पियो की जो एक मजबूत भरोसेमंद और दमदार एसयूवी कार है। इस कार को लॉन्च से लेकर अब तक मिली सफलता के बाद कंपनी ने इस कार का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करने का फैसला किया है। इस स्कॉर्पियो को फरवरी 2022 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है।

लेकिन उससे पहले हम आपको बता देना चाहते हैं इस न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जो इसके लॉन्च से पहले ही मार्केट में आ चुकी है। न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो की लीक हुई तस्वीरों और डिटेल के बाद ये प्रमुख चीजें सामने आई हैं।

इस न्यू जनरेशन कार में सिर्फ इंटीरियर ही नहीं बल्कि एक्सटीरियर को भी पहले से बेहतर बनाते हुए एक नया लुक दिया गया है। साथ ही सबसे बड़ी बात ये है कि कंपनी इसको डीजल के अलावा टर्बो पेट्रोल वर्जन में भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है। जिसमें 6 स्पीड वाला मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए जा सकते हैं।

फीचर्स की बात करें तो इस न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो में क्रूज कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का प्रीमियम फीचर भी दिया जा रहा है। जिसके लिए कार में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो में जो सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है वो है इसका फ्रंट जिसको पहले से ज्यादा एग्रेसिव बनाते हुए इस एसयूवी को और दमदार लुक मिलेगा। इसके साथ ही इसमें दूसरा बड़ा अपडेट है इसमें दिया जा रहा सनरूफ जो पूरी तरह ऑटोमेटिक होगा।

सेफ्टी फीचर्स में इसमें तीन ड्राइविंग मोड मिलेगें, इसके साथ हिल कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी सभी सीटों पर एयरबैग, जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। इस कार की लॉन्चिंग फरवरी 2022 में होगी।

इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसके फीचर्स को देखते हुए इसको 15 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।