स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी एक ऐसी कार है जिसकी डिमांड हमेशा भारत के ऑटो सेक्टर में बनी रहती है। इन एसयूवी कारों को कुछ प्रमुख कंपनियां बनाती हैं जिसमें टाटा, होंडा, हुंडई और महिंद्रा शामिल हैं।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा की जिसकी बोलेरो हो या स्कॉर्पियो दोनों एसयूवी की डिमांड हमेशा रहती है। एक तरफ बोलेरो को भारत के ग्रामीण इलाकों में पसंद किया जाता है तो स्कॉर्पियो को भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में पसंद किया जाता है।
स्कॉर्पियो की इसी सफलता को देखते हुए महिंद्रा इस कार का न्यू जेनरेशन मॉडल ला रही है जिसकी टेस्टिंग को कई जगह स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में इसको राजस्थान में स्पॉट किया गया है।
कंपनी ने न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो को लॉन्च के लिए भी तैयार कर लिया था लेकिन अचानक ही इस कार की लॉन्चिंग टाल दी गई है। क्या है इसकी वजह ये जानने से पहले आप जान लीजिए कि न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो में क्या होंगे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
अब तक स्पॉट की गई न्यू जेनरेशन महिंद्रा को देखकर साफ कहा जा सकता है कि कंपनी इस कार को मौजूदा स्कॉर्पियो से ज्यादा एग्रेसिव बना रही है। इसके फ्रंट को पहले से बेहतर और आकर्षक बनाया गया है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
मौजूदा स्कॉर्पियो सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है लेकिन न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो को कंपनी टर्बो इंजन के साथ पेट्रोल और डीजल के विकल्प में लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही इसमें एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है जो सनरूफ का है जो पूरी तरह ऑटोमैटिक होगा।
कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी दिया जाएगा।
अब जान लीजिए कि कंपनी ने इस कार की लॉन्च को किस बड़ी वजह से टाल दिया है। देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते इस साल लॉन्च होने वाली न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो की लॉन्चिंग टाल दी गई है। सूत्रों के मुताबिक इस कार को अब 2022 के ऑटो एक्सपो में डिस्पले करने के बाद लॉन्च किया जाएगा।