कोरोना काल में देश का हर सेक्टर आर्थिक रूप से काफी प्रभावित हुआ है जिसमें ऑटो सेक्टर भी शामिल है। कोरोना के चलते आई इस मंदी से निपटने के लिए तमाम वाहन निर्माता कंपनियां तरह तरह के उपाय कर रही हैं ताकि सुस्त पड़े ऑटो सेक्टर को फिर से रफ्तार दी जा सके।
कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कंपनियां अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंड और ऑफर दे रही हैं जिससे कारों की बिक्री को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके। जिसमें आज हम बता रहे हैं महिंद्रा के उस ऑफर के बारे में जो आपको करा सकता है पूरे एक लाख रुपये का फायदा।
महिंद्रा ने अपनी बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को फायदा देने के लिए अपनी अपनी बेस्ट सेलिंग एक्सयूवी 500 पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं डिस्काउंट की पूरी डिटेल लेकिन उससे पहले जान लीजिए महिंद्रा एक्सयूवी 500 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Mahindra XUV500 कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। महिंद्रा ने अपनी इस कार को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 155 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में 6 स्पीड वाला मैनुअल और 6 स्पीड वाला टॉर्क कन्वर्टर गिरयबॉक्स दिया गया है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा फीचर है इसका सनरूफ इसके अलावा इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट जैसा प्रीमियम फीचर भी है। सेफ्टी फीचर्स में इस कार के अंदर 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल एबीएस और ईबीडी, डिसेंट कंट्रोल के अलावा हिल होल्ड जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
अब जान लेते हैं महिंद्रा एक्यूवी 500 पर मिल रहे 1 लाख तक के डिस्काउंट की पूरी डिटेल। महिंद्रा अपनी इस कार पर 51,600 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 25 हजार रुपयेका एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। इनसब के अलावा 6500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य ऑफर के तहत 15 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कुल मिलाकर 98,100 रुपये होता है।