भारत के ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने महंगे और लग्जरी फीचर्स वाली महंगी कारों के अलावा अब मध्यवर्ग पर फोकस करना शुरू कर दिया है जिसमें कंपनियां ज्यादा से ज्यादा फीचर्स अपनी बजट कार में दे रही हैं ताकि मध्यवर्ग के बीच अपनी पैठ को मजबूत किया जा सके।
कार कंपनियों की इसी प्रतियोगिता का फायदा होता है उन लोगों को जो कम बजट में अच्छी और ज्यादा फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते हैं। जिसमें आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिंद्रा और फोर्ड की उन दो कारों के बारे में जो जनता के बीच काफी पसंद की जा रही हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि महिंद्रा की केयूवी 100 और फोर्ड की फिगो इन दोनों कारों में से कौन है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में बेस्ट। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं बेस्ट कार के बारे में।
Mahindra KUV100 NXT महिंद्रा की ये कार एक मिनी एसयूवी है जिसमें कंपनी ने चार वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसमें के 2, के4, के6 और के8 शामिल हैं। इस कार में कंपनी ने दिया है 1.2 लीटर वाला बीएस6 जी 80 पेट्रोल इंजन जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
महिंद्रा ने इस कार को 6 सीटर लेआउट दिया है इसमें फेरबदल नहीं किया जा सकता। बात इसके फीचर्स की करी जाए तो तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें ब्लूटूथ और ऑक्स केबल की कनेक्टिविटी दी गई है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार में हाइट एडजेस्टेबल सीट, एबीएस और ईबीडी, स्पीड सेंसर, ऑटो डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की शुरुआती कीमत है 5.87 लाख रुपये जो टॉप मॉडल तक पहुंचते-पहुंचते 7.48 लाख रुपये हो जाती है।
Ford Figo ये कार फोर्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है जिसको कंपनी ने डीजल और पेट्रोल दोनों ही वर्जन में लॉन्च किया है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 1499 सीसी का है जो 98.96 बीएचपी की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस इंजन के साथ ड्युल क्लच के साथ 6 गियर वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत है 5.82 लाख रुपये जो टॉप मॉडल तक पहुंचते-पहुंचते 8.37 लाख रुपये हो जाती है।