देश के कार सेक्टर में पिछले दो वर्षों में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसकी वजह है मिड रेंज में एसयूवी के फीचर्स का मिलना।
अगर आप भी एक माइक्रो एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए कम बजट में आने वाली टॉप 2 माइक्रो एसयूवी की डिटेल जिसमें मिलता है प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स।
इस तुलना के लिए आज हमारे पास हैं महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी और मारुति इग्निस कार। जिसमें हम बता रहे हैं इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
Mahindra KUV100 NXT: महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी अपनी कंपनी की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी है जिसके चार वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं।
कंपनी ने इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया है जो 1.2 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लो फ्यूल वॉर्निंग, हैलोजन टाइप लाइट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल सिस्टम, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी माइलेज को लेकर महिंद्रा का दावा है कि ये कार 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.08 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.74 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
Maruti Ignis: मारुति इग्निस अपनी कंपनी की सबसे की एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे कंपनी ने चर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन दिया है जो 1.2 लीटर क्षमता वाला है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होगा। इसके अलावा ऑटो एसी, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.10 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.47 लाख रुपये हो जाती है।