महिंद्रा की मिड-साइज एसयूवी KUV 100 पर को आप 50 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। महिंद्रा की वेबसाइट पर दिए गए कैलकुलेटर के अनुसार KUV के K2+ 6 Str NXT BS6 वेरिएंट के की कीमत 6 05 780 लाख रुपये है। अगर इस कार को आप 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो 7 साल के लिए आपकी 8849 रुपये की ईएमआई बनेगी। आइए जानते है महिंद्रा KUV100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

महिंद्रा ने अपनी केयूवी 100 कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत जहां 605780 लाख रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 771984 रुपये है। ये कार पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है महिंद्रा ने केयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्पीड सेंसिंग ऑटोमेटिक डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक के अलावा कई अन्य फीचर दिए गए हैं।

इस माइक्रो एसयूवी की माइलेज को लेकर महिंद्रा का दावा है कि ये 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की डिटेल जानने के बाद अब आप इस कार को जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले जाने के ऑफर की डिटेल जान लीजिए।

यह भी पढ़ें: Maruti Wagon R घर लेकर आएं केवल 2.5 लाख रुपये में, वारंटी के साथ मिलेगा EMI का ऑप्शन

महिंद्रा केयूवी मार्केट में रेनॉल्ट क्विड, टाटा पंच और निसान मैग्नाइट जैसी एसयूवी से मुकाबला करती है। इन तीनो ही एसयूवी की कीमत 5 से 10 लाख रुपये के बीच में है। वहीं केयूवी 100 में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एबीएस के साथ ईबीडी स्टैंडर्ड दिया गया है। बेस वेरिएंट के2 को छोड़कर इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं।