महिंद्रा ने जिन पांच इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की घोषणा की थी उनको कंपनी ने पेश कर दिया है। इन पांचों इलेक्ट्रिक कारों को कंपनी ने INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। कंपनी इन पांचों कारों की लॉन्चिंग दिसंबर 2024 से शुरू करेगी।

महिंद्रा ने जिन पांच इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठाया है उन्हें कंपनी ने दो सीरीज में विभाजित किया है। इसमें पहली दो कारों को XUV E सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा और तीन कारों को BE सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा।

इन पांचो इलेक्ट्रिक कारों में पहली कार एक्सयूवी ई8 (XUV E8), दूसरी एक्सयूवी ई9 (XUV E9) हैं तो दूसरी सीरीज में पहली कार बीई.05 (BE.05), दूसरी कार बीई.07 (BE.07) और तीसरी कार बीई.09 (BR.09) हैं। कंपनी सबसे पहले दिसंबर 2024 में एक्सयूवी ई8 को लॉन्च करेगी।

हाइटेक प्लेटफॉर्म पर तैयार करने के अलावा कंपनी इन कारों को सेफ्टी के मामले में भी काफी सतर्कता बरत रही है और इन पांचो इलेक्ट्रिक कारों को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिलवाने के लक्ष्य पर काम कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पांचों इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी 70 से 90 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक दे सकती है जिससे नॉर्मल चार्जिंग के साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलेगा और ये बैटरी पैक महज 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेंगे।

अगर आप भी महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इन पांचों कारों की की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इनकी रेंज, लॉन्च डेट और डायमेंशन की जानकारी।

Mahindra XUV E8

महिंद्रा एक्सयूवी ई8 पांचो इलेक्ट्रिक कार में से पहली कार है जिसे कंपनी सबसे पहले दिसंबर 2024 में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4740 एमएम, चौड़ाई 1900 एमएम और ऊंचाई 1760 एमएम रखी है जिसके साथ 2762 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।

Mahindra XUV E9

महिंद्रा एक्सयूवी ई9 इस सीरीज की दूसरी कार है और कंपनी इसे जनवरी 2025 में लॉन्च कर सकती है। इस कार के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसे 4790 एमएम लंबा, 1905 एमएम चौड़ा, 1690 एमएम ऊंचा बनाया है। इसके साथ 2775 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है।

Mahindra BE.05

महिंद्रा बीई.05 इस सीरीज की पहली कार है जिसे कंपनी 2025 के फेस्टिव सीजन यानी दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है। इस कार को कंपनी ने 4370 एमएम लंबा, 1900 एमएम चौड़ा, 1635 एमएम ऊंचा बनाया है जिसके साथ 2775 एमएम का व्हीलबेस दिया जाएगा।

Mahindra BE.07

बीई सीरीज की ये दूसरी कार है जिसे महिंद्रा 2026 के फेस्टिव सीजन यानी दिवाली पर लॉन्च कर सकती है। इस कार के डायमेंशन में कंपनी ने इसी लंबाई 4565 एमएम, चौड़ाई 1900 एमएम, और ऊंचाई 1660 एमएम रखी है जिसके साथ 2775 एमएम का व्हीलबेस दिया जाएगा।

Mahindra BE.09

महिंद्रा बीई.09 इस सीरीज की तीसरी कार है जिसके लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 2027 के फेस्टिव सीजन में दिवाली पर लॉन्च कर सकती है। इस कार के डायमेंशन की जानकारी अभी कंपनी ने जारी नहीं की है।