देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत में BS6 XUV300 के डीजल वर्जन की कीमतों पर से पर्दा हटा दिया है। नई कार की कीमतें 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। बता दें, अपग्रेड मिलने के बाद भी इस कार की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। हालांकि W8 (O) ड्यूल-टोन डीजल वेरिएंट को लाइनअप से हटा दिया गया है।

BS6 XUV300 अब तीन ट्रिम W4, W6, W8 में उपलब्ध होगा। वहीं इस कार को पावर देने के लिए बीएस 6 1.5 लीटर ऑयल बर्नर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी पावर और टॉर्क के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं। हालांकि इसमें कोई बदलाव ना होने की संभावना है। बीएस 4 मॉडल में यह इंजन 110PS की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) विकल्पों को जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें पेट्रोल मॉडल के समान ही 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आती हैं इसके अलावा रेन सेंसिंग वाइपर्स, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स शामिल होंगे। खबर है कि बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी 300 के पावरफुल वर्जन xuv300 Sportz पर भी काम किया जा रहा है। यह कंपनी के मेड-इन-इंडिया MESA प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला पहला मॉडल होगा। जिसमें 1.2L mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 130bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

बता दें, BS6 लागू होने से सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करने में लगी हुई हैं। महिंद्रा आने वाले कुछ महीनों में महिंद्रा Xuv500 और महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी के भी बीएस 6 वर्जन को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी नई पीढ़ी की Thar पर भी काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई BS6 Mahindra Bolero को भी लांच किया था।