Mahindra Bolero Crash Video: हिंदी में एक कहावत है कि, “जाको राखे साईयां, मार सके न कोय” यह कथन उस वक्त चरितार्थ होता नजर आया जब JCB की चपेट में आने से एक युवक की जान किसी और ने नहीं बल्कि Mahindra Bolero ने बचाई। ट्वीटर पर एक यूजर ने एक पोस्ट किया और लिखा कि,”उपर वाला किसी को बचाना चाहे तो Mahindra Bolero भी भेज सकता है” इसी पोस्ट को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी टैग करते हुए इस एसयूवी की तारीफ की है।

दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक अनियंत्रित JCB की चपेट में आने से पहले ही एक तेज रफ्तार Mahindra Bolero उक्त जेसीबी से जा भीड़ती है, जिससे युवक की जान बच जाती है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक यूजर द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को टैग करते हुए लिखा है कि “ऐसा लग रहा था कि बोलेरो एक जीवित चीज बन गई और उसका एकमात्र मिशन मोटर साइकिल चालक को बचाना था”

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद से ही ट्वीटर पर महिंद्रा बोलेरो की खासी तारीफ हो रही है और लोग इस पोस्ट को रिट्वीट कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और तकरीबन 12.6 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। इतना ही नहीं खबर लिखे जाने तक इस आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को 92 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है।

Mahindra Bolero कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट किया है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 76PS की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी ने इस नई एसयूवी में पिछले BS4 मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव भी किए हैं।

इसके एक्सटीरियर में कंपनी ने नए फ्रंट ग्रिल बंपर, स्पोर्टी क्रोम और हेडलैंप को शामिल किया है। इसके अलावां इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, AUX और USB कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें मैनुअल AC को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है जो कि सभी वैरिएंट्स में मिलता है। इसके अलावां इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।