देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra Bolero के नए अपडेटेड वर्जन को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी में कंपनी ने अब एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया है। जो कि इसे पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित बनाता है। इसकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलरिश दोनों जगहों पर शुरु हो चुकी है।

Mahindra Bolero पिछले 19 सालों से देश की सड़कों पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, इसे कंपनी ने पहली बार सन 2000 में लांच किया था। एबीएस के अलावा कंपनी ने इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, ओवर स्पीडिंग अलॉर्म, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। जो कि इस SUV को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।

हालांकि कंपनी ने अभी नई Mahindra Bolero के कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें नए फीचर्स को शामिल किए जाने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी हुई होगी। कंपनी ने इस एसयूवी में ये फीचर्स नए मानकों के आधार पर शामिल किया है। भविष्य में कंपनी बोलेरो को नए BS-6 इंजन के साथ बाजार में उतारेगी।

इन फीचर्स के अलावा इस एसयूवी में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की ही तरह 2.5 लीटर की क्षमता का DI इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 63bhp की पावर और 195Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसके पावर प्लस वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 70bhp की पावर और 195Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।