कोरोना वायरस ने हमारी लाइफ स्टाइल में कई बड़े बदलाव किए हैं, इस वायरस ने लोगों के आम जीवन के साथ ही नई जरूरतों के चलते व्हीकल मॉडिफिकेशन स्टाइल को भी बदल कर रख दिया है। हाल ही में ऐसे ही एक नए मॉडिफिकेशन वर्क मशहूर यूटिलिटी व्हीकल Mahindra Bolero के साथ भी देखने को मिला है। इस नई बोलेरो में पोर्टेबल टॉयलेट को शामिल किया गया है और जिसकी तारीफ कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी की है।

आनंद्र महिंद्रा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर खासे एक्टिव रहते हैं, उन्होनें ‌ट्वीटर पर इस बोलेरो से संबधित एक खबर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “मुझे विश्वास है कि हमारे ऑटो एक्सेसरीज डिविजन ने कभी भी इस तरह ही जरूरत के बारे में नहीं सोचा होगा। Covid-19 ने लोगों के लिए नई जरूरतों को जन्म दिया है, इसके अलावा लगेज टर्म को भी नया मतलब दिया है।”

दरअसल, इस नई Bolero को केरल बेस्ड ओजस ऑटोमोबाइल्स ने मॉडिफाइड किया है, जो कि दक्षिण भारत के अभिनेताओं के लिए मॉडिफाइड व्हीकल्स बनाने के लिए मशहूर है। Mahindra Bolero की पिछली पंक्ति में इस पोर्टेबल टॉयलेट को लगाया गया है, इसकी कीमत 65,000 रुपये बताई जा रही है। इसमें ट्च बेस्ड फ्लश सिस्टम भी दिया गया है।

इसमें 12V का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया गया है जो कि टॉयलेट के फ्लश सिस्टम को संचालित करता है। इसके अलावां इसमें दो एल्युमिनियम टैंक भी दिए गए हैं, जिसमें पानी रखने की व्यवस्था की गई है जिसका इस्तेमाल फ्लश के लिए किया जाता है। इस टॉयलेट में हैवी वैक्यूम सिस्टम दिया गया है और साथ में पिछले केबिन में साबुन और तौलिया इत्यादि रखने की भी जगह दी गई है।

Ojes Automobiles ने पिछली पंक्ति की सीट को हटाकर इसकी जगह पर पोर्टेबल सीट का इस्तेमाल किया है। कंपनी ऐसे किसी भी वाहन में टॉयलेट सीट को लगा सकती है जिसके फ्लोर और छत की उंचाई 40 इंच या इससे ज्यादा है। आप इस बारे में कंपनी की आधिकारक वेबसाइट के साथ ही सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से भी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।