Mahindra Bolero Cheapest Variant: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग यूटिलिटी व्हीकल लाइन अप को अपडेट करते हुए Mahindra Bolero के सबसे सस्ते वैरिएंट को लांच किया है। अब Mahindra Bolero में कुल चार वैरिएंट शामिल हो गए हैं, नए बेस B2 वैरिएंट के अलावां यह एसयूवी B4, B6 और B6(O) वैरिएंट में उपलब्ध है। इस नए बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत महज 7.64 लाख रुपये तय की गई है।

नई महिंद्रा बोलेरो को हाल ही में कंपनी ने नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में लांच किया था। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.01 लाख रुपये तय की गई है। यह नया बेस वैरिएंट पिछले B4 वैरिएंट के मुकाबले 36,000 रुपये तक सस्ती है। जैसा कि हमने बताया कि यह बेस वैरिएंट है, इसलिए इसमें बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं। जैसे कि इसमें पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा सरकार द्वारा निर्देशित नए सेफ्टी मानकों के अनुसार इस एसयूवी में कंपनी ने ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 75PS की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

Mahindra Bolero शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में खूब पसंद की जाती है। दमदार इंजन क्षमता और बेहतर स्पेस के साथ ही अपने उपयोगिता के चलते लोग इस एमपीवी को खूब पसंद करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार बीते अगस्त महीने में Mahindra Bolero के कुल 5487 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी अगस्त महीने के मुकाबले 37% ज्यादा है। पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने महज 3,993 यूनिट्स बोलेरो की बिक्री की थी।