ऑफ रोड एसयूवी एसयूवी सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी है महिंद्रा थार जिसे लंबी यात्राओं और एडवेंचर के शौकीन लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। कंपनी इस एसयूवी की सफलता और ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इसका 5 डोर वेरिएंट बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस महिंद्रा थार का 5 डोर वेरिएंट दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है जिसकी डिलीवरी 2023 से शुरू की जाएगी। मगर कंपनी इस 5 डोर वेरिएंट की प्री बुकिंग लॉन्च से पहले शुरू कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी महिंद्रा थार में 5 डोर देने के अलावा कई दूसरे बड़े बदलाव करने वाली है जिसमें बड़ा व्हीलबेस और के साथ इस एसयूवी की लंबाई को भी बढ़ाया जा सकता है।
महिंद्रा थार 5 डोर वेरिएंट में कंपनी मौजूदा एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स को ही बनाए रख सकती है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैलोजन हेडलैंप, इलेक्ट्रिसिटी ऑपरेटर एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमूवेबल रूफ पैनल, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, एंड फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को दिया गया है। इन फीचर्स के अलावा कंपनी इसमें वॉयस कमांड, नेविगेशन, जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स को भी दे सकती है।
महिंद्रा थार के इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
जिसमें बदलाव करते हुए कंपनी 2.0 लीटर का एमस्टालेशन पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का एमहॉक डीजल इंजन दे सकती है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
महिंद्रा थार 5 डोर में संभावित दो नए इंजन मिलने के बाद इसकी माइलेज में भी सुधार देखने को मिल सकता है। मौजूदा महिंद्रा थार 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
नए इंजन की माइलेज के बारे में बात करें तो इसके 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन से 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर और नए 2.2 लीटर डीजल इंजन से 16 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज हासिल हो सकती है।
महिंद्रा 5 डोर वेरिएंट की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक कंपनी इसे 14.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।