MS Dhoni’s Jeep Grand Cherokee: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेट कीमत महेंद्र सिंह धोनी का गाड़ियों के प्रति प्रेम जग जाहिर है। इधर धोनी बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल इस समय टेरिटोरियल भारतीय सेना के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके घर पर एक नए मेहमान का आगमन हुआ है। Jeep की दमदार एसयूवी Grand Cherokee उनके घर पर डिलीवर हुई है। जिसके बाद उनकी पत्नी साक्षी ने Instagram पर इसकी तस्वीरें साझा की हैं।
साक्षी ने इस नई एसयूवी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘रेड बीस्ट तुम्हारा घर में स्वागत है। माही आखिरकार तुम्हारा खिलौना घर आ गया है। रियली मिसिंग यू।’ उन्होनें यह भी लिखा है कि ये भारत में पहली कार है। बता दें कि, ये जीप की मशहूर एसयूवी ग्रांड चेरोकी है।
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 75 लाख रुपये से लेकर 1.14 करोड़ रुपये तक है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है कि धोनी ने कौन सा वैरिएंट खरीदा है। डॉर्क रेड कलर की ये Jeep Grand Cherokee कई मायनों में बेहद खास है। धोनी के अलावा कई अन्य बड़ी हस्तियों के काफीले में जीप की शानदार एसयूवी शामिल हो चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अपने बहन के लिए जीप कंपस खरीदी थी।
[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि, Jeep Grand Cherokee भारतीय बाजार में चार अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें लिमिटेड पेट्रोल, लिमिटेड, सम्मीट और एसआरटी शामिल हैं। ये एसयूवी तीन अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। जिसमें 3.0 लीटर से लेकर 6.5 लीटर तक की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है।