Suzuki Baleno Cross Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। अब कंपनी ने इसके नए अवतार के तौर पर Baleno Cross को पेश किया है। इस कार को फिलहाल कोलंबिया में लांच किया गया है और इसका निर्माण भारत में ही हुआ है। नई Baleno Cross को कंपनी भारत से एक्सपोर्ट कर रही है।
नई Baleno Cross कई मामलों में रेगुलर मॉडल बलेनो से अलग है। कंपनी ने इसके लुक और डिजाइन सहित फीचर्स में भी कई बदलाव किए हैं। इसमें कंपनी ने एक्सेसरीज के तौर पर रूफ बार, साइड मोल्डिंग मड गार्ड्स को भी शामिल किया है। ये नई कार पिछले साल भारतीय बाजार में पेश की गई Baleno फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है। देखने में इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है।
यदि इंजन की बात करें तो नई Baleno Cross में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का K-Series पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि भारतीय बाजार में Ertiga में प्रयोग किया जाता है। बता दें कि, कोलंबिया में इंजन का मानक भारत से भिन्न है। यह इंजन 94 bhp की पावर और 130 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
भारतीय बाजार में जो Baleno मौजूद है उसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। नई Baleno Cross में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर सहित हाईट एड्जेस्टेबल सीट जैसे फीचर्स दिए हैं। कोलंबिया में इसकी कीमत 49,990,000 कोलंबियन पेसो (9.10 लाख रुपये, भारतीय मुद्रा) तय की गई है। हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस कार को भारत में लांच किया जाएगा या नहीं।

