LuxeCamper Motor Home: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन को करीब दो महीनें का समय बीत चुका है, और अब धीरे-धीरे चरणों में इससे राहत दी जा रही है। हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है। अब देश में फैली इस महामारी ने लोगों के घूमने फिरने की इच्छा को लगभग खत्म कर दिया है। वहीं ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनियों पर भी ताला लग गया है। जो लंबे समय तक जारी रहेगा।
लेकिन अगर आप यात्रा के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है। बता दें, बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी कैंपरवैन कैंप्स ने एक ऐसी बस को पेश किया है, जो दिखने में बस है, लेकिन अंदर से देखा जाए तो यह एक चलता फिरता घर है। इस घूमने वाले घर का नाम लक्सेकैंपर मोटरहोम रखा गया है। दरअसल यह एक कैंपिंग वाहन है, जिसमें आपके घर जैसी सभी सुविधाएं शामिल की गई हैं। इस वाहन के साथ आप सोशल डिस्टेंसिंग को मेंनटेंन करते हुए सड़क के रास्ते कहीं भी यात्रा कर सकते हैं।
बता दें, लैक्सेकैंपर भारत की पहली मोटरहोम कार है, हालांकि इस तरह के वाहन यूरोप और अमेरिकी देशों में काफी प्रसिद्व हैं। इस मोटरहोम को सकूल बस के चैसिस जैसे अशोक लेलैंड की चेसीस पर तैयार किया गया आधारित है, और इसमें 4,200 mm का व्हील बेस दिया गया है। इस कार में लिविंग रूम और बेड रूम के साथ चार लोग आराम से रह सकते हैं। वहीं इसकी छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं जो धुप में इसके बैटरी को चार्ज करते रहते हैं। इस मोटरहोम में में हीटिंग और वेंटिलेशन सिस्टम के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
इतना ही नहीं इस मोटरहोम में पीछे की तरफ एक लाउंज भी दिया गया है, जिसमे किंग साइज मुड़ने वाला बिस्तर मौजूद है, इस बिस्तर को मोटर से कनेक्ट किया गया है। वहीं पीछे की तरफ इसमें रसोईघर और रसोई के सभी जरूरी सामान गैस स्टोव, माइक्रोवेव, इंडक्शन, टोस्टर, इलेक्ट्रिक कैटल, फ्रिज आदि भी लगाए गए हैं।
नोट: फिलहाल यह सिर्फ कर्नाटक मे उपलब्ध है।
