भारत सहित पूरे विश्व में तेल के सीमित संसाधनों के चलते अब इलेक्ट्रिक वाहनों को ही भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
इसमें नया नाम जुड़ गया है नीदरलैंड की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी लाइट ईयर का जिसने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है जो बैटरी के अलावा सोलर पैनल के जरिए भी चलेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को लाइट ईयर जीरो नाम दिया है।
कंपनी के मुताबिक, इस कार को तैयार करने में 6 साल का समय लगा है जिसे कंपनी ने 9 जून 2022 के दिन दुनिया के सामने पेश किया है। इस कार में कंपनी ने सोलर पैनल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इसे ज्यादा रेंज और ज्यादा किफायती बनाया है।
कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग को इस साल के अंत में शुरू करेगी जिसके बाद 2023 के शुरूआती महीने में इस कार को लॉन्च करने के साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।
लाइट ईयर जीरो इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 kWh क्षमता वाला दमदार बैटरी पैक दिया है जो इस कार को एक लंबी रेंज देगा। यह बैटरी पैक 174 एचपी की पावर जनरेट करता है।
इस कार की ड्राइविंग रेंज को लेकर लाइट ईयर का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 625 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। जिसके साथ 160 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
कार की रेंज को बढ़ाने का काम करता है इसके रूफ पर दिया गया सोलर पैनल जो कार की रेंज में 70 किलोमीटर की बढ़ोतरी करता है। बैटरी पैक और सोलर पैनल की रेंज को मिलाकर इस कार की रेंज 695 किलोमीटर हो जाती है।
कार की स्पीड को लेकर भी कंपनी दावा करती है कि ये लाइट ईयर जीरो महज 10 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार को लंबी रेंज वाला बनाने के साथ ही इसे हाइटेक फीचर्स वाला भी बनाया है जिसमें यूनिक डिजाइन वाला डैशबोर्ड, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, वायस कमांड कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को 1.65 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है।