भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। हाल ही में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है। इसी क्रम में Li-ions Elektrik Solutions ने देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर की कीमत 65,000 रुपये से लेकर 99,999 रुपये तय की गई है।
कंपनी इन बाइक्स की डिलीवरी आगामी जुलाई महीने से शुरु करेगी। कंपनी ने इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर और 12 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया है। नई इलेक्ट्रिक स्कूर Spock में कंपनी ने GPS तकनीक के साथ साथ USB मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया है। इस स्कूटर में
2.9 kWh की क्षमता का lithium-ion बैटरी और BLDC हब मोटर का प्रयेाग किया है।
कंपनी का दावा है क सिंगल चार्ज में ये स्कूटर ़130 किलोमीटर का सफर कर सकता है, इसके अलावा इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया है, जिससे ये काफी जल्दी चार्ज होता है। जानकारी के अनुसार ये स्कूटर फुल चार्ज होने में महज 3 घंटे का समय लेता है।
बता दें कि इस स्कूटर का निर्माण पूरी तरह से भारत में ही हुआ है। इसमें कंपनी ने फैक्ट्री फिटेड कार्गो बॉक्स दिया है। जिसमें आप अपने जरुरत के सामान को रख सकते हैं। इसके अलावा इसमें हाइड्रोलिक सस्पेंशन, हैंडलबार, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स और टेल लैंप दिया है। इसमें डिटैचेबल बैटरी का प्रयेाग किया गया है।