Leapmotor T03 Electric Car: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में इजाफा हो रहा है। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों के साथ ही स्टॉर्ट-अप कंपनियां भी इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। चीन की स्टॉर्ट-अप कंपनी Leapmotor ने अब बाजार में बेहद ही दमदार ड्राइविंग रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक कार T03 को लांच किया है। सबसे खास बात ये है कि यह छोटी इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

चायनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट अप कंपनी के पोर्टफोलियो में यह दूसरी कार है। कंपनी ने इस कार को तीन अलग वैरिएंट में पेश किया है, इसमें स्टैंडर्ड एडिशन, कॅम्फर्ट एडिशन और डिलक्स एडिशल शामिल है। कंपनी ने इस कार में अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है। अपने क्लॉस की यह पहली कार है जिसमें Level 2 इंटिलिजेंट ड्राइविंग एसिस्टेंस फंक्शन का प्रयोग किया गया है।

ड्राइविंग रेंज: कंपनी ने इस कार में 36.5 kWh की क्षमता का हाई परफॉर्मेंस वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें 55kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। जो कि 155 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया है, जिससे यह कार महज 36 मिनट के भीतर ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 403 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

मिलेंगे यह खास फीचर्स: इस कार की कीमत भले ही कम हो लेकिन कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 3 कैमरों के साथ ही 12 रडार भी दिए गए हैं जो कि इस कार के ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें लो स्पीड फॉलोविंग सिस्टम, क्रूज सिस्टम, लेन कीपिंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें वायस रिकोग्नाइजेशन सिस्टम भी दिया गया है, जिससे यह कार आपकी आवाज भी पहचानेगी।

कीमत और वारंटी: Leapmotor T03 की कीमत 65,800 युआन से लेकर 75,800 युआन (चीनी मुद्रा) तय की गई है। इस हिसाब से भारतीय मुद्रा में इस कार की कीमत तकरीबन 7 से 8 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी इस कार की बैटरी के साथ 8 साल या 150,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। इसके अलावा पहले 1,000 ग्राहकों को कंपनी मुफ्त रोडसाइड एसिस्टेंस, लाइफ टाइम बैटरी वैरिएंट और व्हील अपग्रेड भी दे रही है।