आपने अब तक बाइक ड्राइव करते समय हेलमेट न पहनने के कारण चालान कटने के मामले सुने या देखे होंगे। लेकिन ताजा मामला ओडिशा के कटक से सामने आया है, जहां पर एक लड़की के कार का चालान सिर्फ इसलिए काट दिया गया क्योंकि उसने कार ड्राइव करते समय हेलमेट नहीं पहना था। इस मामले में ने उस वक्त तूल पकड़ लिया ​जब लड़की ने चालान की तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद कटक RTO ने खुद अपनी गलती स्वीकार की है।

कटक की रहने वाली श्रद्धा दास जो कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा की छात्रा हैं, उन्होनें ट्वीटर पर कटक RTO को टैग करते हुए ई-चालान की तस्वीर अपलोड की है। जिसमें उनकी Maruti WagonR कार का चालान काटा गया है। तस्वीर में ये साफ दिख रहा है कि इस चालान के के पीछे आरटीओ ने हेलमेट न पहनने को कारण बताया है।

जब श्रद्धा ने इस तस्वीर को पोस्ट किया तो कटक आरटीओ ने चालान काटने वाले अधिकारी की गलती को स्वीकार किया है। आरटीओ का कहना है कि ऑनलाइन E-Challan काटते समय सीट बेल्ट न लगाना और हेलमेट न पहना ये दोनों विकल्प डिवाइस में एक ड्रॉप-डाउन मेनू में आते हैं। इस दौरान चालान काटने वाले को दोनों में से किसी एक विकल्प को स्थिति के अनुसार चुनना होता है।

इस मामले में चालान काटने वाले अधिकारी ने सीट बेल्ट न पहनने के जगह गलती से हेलमेट न पकनने के विकल्प को चुन लिया है। आरटीओ का कहना है कि दोनों स्थितियों में चालान का शुल्क एक समान है। श्रद्धा ने ट्वीटर पर ई-चालान के साथ ही अपनी कार की तस्वीर को भी अपलोड किया गया है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिला था।