इंडियन प्रीमियम लीग की शुरुआत करने वाले व्यवसायी ललित मोदी इन दिनों फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं और चर्चा इस बार किसी विवाद या उनके काम को लेकर नहीं बल्कि पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन को लेकर है जिन्हें वो आजकल डेट कर रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आजीवन प्रतिबंध लगाने के बाद ललित मोदी लंदन शिफ्ट हो गए और वो एक महलनुमा 5 स्टोरी बंगले में रहते हैं।
सुष्मिता सेन के साथ रिश्ता सामने आने के बाद इंटरनेट नेट पर ललित मोदी एक हॉट टॉपिक बन गए हैं जिसमें लोग उनके बारे में, उनकी जिंदगी के बारे, उनकी वेल्थ, फैमिली, जैसे तरह तरह के टॉपिक को सर्च करने लगे हैं।
लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि लग्जरी लाइफ जीने वाले ललित मोदी लग्जरी कारों के भी काफी शौकीन हैं और उनके पास प्रीमियम लग्जरी कारों का एक बढ़िया कलेक्शन भी है। अगर आप भी ललित मोदी के कार कलेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
Ferrari California: फरारी कैलिफोर्निया ललित मोदी के पास मौजूद सबसे पुरानी कारों में से एक है जिसे उनकी दिवंगत पत्नी ने उन्हें गिफ्ट किया था। फरारी कैलिफोर्निया एक टू सीटर कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है और अब कंपनी इसका प्रोडक्शन बंद कर चुकी है। इस कार की कीमत 3.3 करोड़ रुपये है।
Aston Martin Rapide: ये एक लग्जरी स्पोर्ट्स सैलून कार है जिसे कंपनी ने 2010 में लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को भी ललित मोदी की दिवंगत पत्नी ने ही उनको गिफ्ट किया था।
BMW 7 Series 760Li: ललित मोदी के पास तीसरी कार बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 760 एलआई है जिसकी शुरुआती कीमत 1.95 करोड़ रुपये है। ये कार अपने लग्जरी केबिन के लिए पसंद की जाती है।
Ferrari 812 GTS: फरारी 812 जीटीएस ललित मोदी के पास मौजूद कारों में चौथी कार है जिसकी शुरुआती कीमत 5.75 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित मोदी ने इस कार को अपने बेटे रुचिर मोदी के जन्मदिन पर खरीदा था।
Ferrari F12 Berlinetta: ये एक टू सीटर कूपे कार है जो अपनी स्पीड और डिजाइन के लिए पसंद की जाती है और इस कार की कीमत 5.60 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी ने उनके 50वें जन्मदिन पर बतौर गिफ्ट भेंट की थी।
McLaren 720S: ये एक टू सीटर कूपे कार है जिसकी शुरुआती कीमत 4.65 करोड़ रुपये है और ये कार अपने इंजन, स्पीड और डिजाइन को लेकर पसंद की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी ने खरीदी थी।
Bentley Mulsanne Speed: बैंटले की ये कार एक प्रीमियम लग्जरी कार है जिसका उत्पादन कंपनी 2020 में बंद कर चुकी है। इस कार की कीमत 5.56 करोड़ रुपये है।
Ferrari 488 Pista Spider: ये एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार है जिसका टॉप वेरिएंट ललित मोदी के पास है जिसे उन्होंने वर्ष 2020 में खरीदा था। इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 4.81 करोड़ रुपये है।