टू-व्हीलर सेक्टर में स्पोर्ट्स बाइक का सेक्शन भले ही छोटा हो लेकिन इस सेगमेंट की बाइकों को पसंद करने वालो की संख्या काफी बड़ी है।

जिसमें एक प्रमुख नाम है केटीएम का जिसने अपनी पॉपुलर बाइक केटीएम 390 की सफलता को देखते हुए इस बाइक का नया अवतार KTM 390 Adventure 2022 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश कर दिया है।

कंपनी ने इस बाइक को मौजूदा बाइक से अलग बनाते हुए इसे पहले से ज्यादा एग्रेसिव डिजाइन और कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया है।

कंपनी इस बाइक को भारत में कब लॉन्च करेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे जनवरी 2022 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

कंपनी ने इस बाइक के कुछ हिस्सों में कॉस्मेटिक और कुछ हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक बदलाव किए हैं इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के लिए दो नए आकर्षक रंग भी पेश किए हैं।

KTM 390 Adventure में किए गए बदलावों में में सबसे प्रमुख है नया कंट्रोल पैनल जिसमें अलग अलग राइडिंग मोड चेंज किए जा सकते हैं। कंपनी ने इसमें दो राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला मोड स्ट्रीट और दूसरा ऑफ-रोड मोड है।

सड़कों पर बेहतर ग्रिप के लिए कंपनी ने इसके व्हील्स में बड़ा बदलाव किया है इस बाइक में पहले 12 स्पोक व्हील आते थे लेकिन अब कंपनी ने इसे 12 के बजाय 10 स्पोक वाला बना दिया है।

कंपनी ने 10 स्पोक व्हील का फैसला ऑफ रोड बाइकिंग को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि एडवेंचर के दौरान बाइक की हैंडलिंग आसान हो सके।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

KTM 390 Adventure के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है जिसका मतलब है कि इस बाइक का इंजन मौजूदा बाइक की तरह ही रहेगा।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

इसमें दिया गया इंजन 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है जो 43.5 पीएस की पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी ने इस बाइक के मौजूदा कलर ऑप्शन के अलावा जिन दो नए कलर को पेश किया है उसमें पहला कलर ऑरेंज ब्लैक है और दूसरा कलर ब्लू ऑरेंज हैं।

कंपनी ने इस बाइक की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन नए फीचर्स अपडेट के बाद माना जा रहा है कि ये बाइक मौजूदा बाइक से कम से कम 20 हजार रुपये महंगी होने वाली है।