स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें आपको एंट्री लेवल से लेकर टॉप एंड तक की स्पोर्ट्स बाइक मिल जाती है। इस सेगमेंट में मौजूद लंबी रेंज के बीच हम बात कर रहे हैं केटीएम आरसी 125 के बारे में जो एक एग्रेसिव डिजाइन वाली प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक है।

केटीएम आरसी 125 को कंपनी ने 1,81,933 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 2,07,333 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं लेकिन बजट कम होने की वजह से खरीद नहीं सके हैं तो यहां जान लें इसे आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए आपको 1,86,333 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 21,000 रुपये की राशि डाउन पेमेंट के तौर पर देगी और और उसके बाद हर महीने 5,986 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

इस केटीएम आरसी 125 पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

केटीएम आरसी 125 पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान को जानने के बाद अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अब जान लीजिए इसके इंजन से लेकर स्पीड और स्पेसिफिकेशन तक की पूरी डिटेल।

(यह भी पढ़ेंयहां 70 के बजाय 30 हजार रुपये में मिल रही है Hero Splendor Plus, साथ मिलेगा फाइनेंस प्लान, पढ़ें ऑफर की डिटेल)

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 14.95 पीएस की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

(यह भी पढ़ेंYezdi Scrambler Finance Plan: आसान फाइनेंस प्लान के जरिए 23 हजार देकर खरीद सकते हैं येज़्दी स्क्रैम्बलर, इतनी बनेगी मंथली EMI)

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। इसके साथ डुअल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 48.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

आवश्यक सूचना: केटीएम आरसी 125 पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।