क्रूजर बाइक सेगमेंट की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है जिसे देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में नई क्रूजर बाइकों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। मार्केट में मौजूद क्रूजर बाइक की रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट में नई एंट्री लेने वाली येज़्दी स्क्रैम्बलर के बारे में जो एक हाइटेक स्पेसिफिकेशन वाली रेट्रो डिजाइन क्रूजर बाइक है।
येज़्दी स्क्रैम्बलर को कंपनी ने 2,04,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 2,31,776 रुपये हो जाती है अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम वो प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको ये बाइक खरीदने के लिए एक साथ इतनी मोटी रकम नहीं बल्कि बहुत कम डाउन पेमेंट देनी होगी।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 2,08,776 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 23,000 रुपये की राशि बतौर डाउन पेमेंट देनी है और उसके बाद हर महीने 6,351 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
इस क्रूजर बाइक पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 36 महीने यानी 3 साल का वक्त तय किया है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अब इस बाइक के इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की हर छोटी बड़ी डिटेल के बारे में भी जान लीजिए।
(ये भी पढ़ें– Top 3 Best Adventure Bikes: लेह लद्दाख के बर्फीले रास्ते हों या हिमालय की तराई, ये टॉप 3 एडवेंचर बाइक हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन)
Yezdi Scrambler Engine: बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 334 सीसी का इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 29.1 पीएस की पावर और 28.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Yezdi Scrambler Brakes And Suspension: कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 320 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है।
Yezdi Scrambler Mileage: इस क्रूजर बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये यजदी स्क्रैम्बलर 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।