स्पोर्ट्स एडवेंचर बाइक्स बनाने के लिए मशहूर कंपनी केटीएम ने भारतीय बाजार में अपनी 390 एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। KTM 390 Adventure के लिए देश भर में बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। बता दें, पहली बार EICMA 2019 में इस बाइक को पेश किया गया था। वहीं पिछले महीने इंडिया बाइक वीक में भी भारत-स्पेक 390 का डेब्यू किया गया था।

390 Adventure के फ्रंट में 100/90-19 के Metzeler Tourance टायर और रियर में 130/80-17 टायर मिलता है। सस्पेंशन के लिए इसमें 43मिमी यूएसडी फॉर्क दिया गया है। इसके अलावा केटीएम ने इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और बाई डायरेक्शन क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड दिया गया है।

390 Adventure में 390 ड्यूक से समान 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 44hp की पावर और 37Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। यह बाइक भारत में BMW G 310 GS और Kawasaki Versys X 300 को टक्कर देगी।

कीमत में कंपेयर करें तो BMW G 310 GS की कीमत 3.49 लाख रुपये और Kawasaki Versys X 300 की कीमत 4.69 लाख रुपये है। जबकि 390 Adventure की कीमत महज 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है।