नया साल आने में थोड़ा ही समय बचा है और इसी बीच तमाम गाड़ी निर्माता कंपनियों ने नई गाड़ियों को लॉन्च करने की तौयारी लगभग पूरी कर ली है। तो आईए जानते हैं आने वाले नए साल में कौन-कौन सी नई गाड़ियां आने वाली हैं।

शुरुआत करते हैं मर्सडीज बेंज की सीएलए क्लास से। नया सीएलए मॉडल 30 नवंबर को मुंबई से लॉन्च किया जाएगा। इस नए मॉडल के बस लुक्स में ही ज्यादा बदलाव किए जाएंगे बाकी इसका इंजिन और ट्रांस्मिशन के फीचर्स पहले जैसे ही रहेंगे। गाड़ी के इंटिरियर्स को नया लुक दिया जाएगा।

इसके बाद मारुती सुजूकी का नया बलीनो आरएस वेरिएंट भी 2017 में लॉन्च होगा। इसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजिन होगा जो 110बीएचपी की पावर देगा। नई बलीनो के जनवरी 2017 में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं वॉक्सवैगन भी अपनी नई पसाट जीटीई आने वाले जनवरी महीने में बाजार में उतारने जा रहा है। पसाट जीटीई हाईब्रीड कार है। वहीं जनवरी में भी हुंडाई भी अपनी एसयूवी टक्सन 4डब्लूडी लाएगा जो टाटा की हेक्सा को कड़ी। टक्सन 4डब्लूडी 2.0 डीजल इंजिन में होगी।

इसके अलावा अगले ही महीने यानी कि 2 दिसंबर 2016 को निसान अपनी जीटीआर को बजार में उतारेगा जिसकी बुकिंग अभी से ही चालू हो चुकी है। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये होगी। इसका इंजिन 3.8 लीटर का ट्विन्चार्ज इंजिन होगा।

साथ इंडियन ऑटोमेकर टाटा मोटर्स भी अपनी हेक्सा एसयूवी 16 जनवरी को लॉन्च करेही। हेक्सा का इंजिन 2.2 लीटर डीजल इंजिन होगा और इसमें 6 स्पीड ऑटोमैनिटक और मैनुअल दोनों ट्रांस्मिशन का ऑपशन होगा। वहीं हुंडाई आई-10 का नया वेरिएंट भी जनवरी में ही बाजार में उतारा जाएगा।

 

निसान जीटीआर। (Source: agencies)
मारुती सुजूकी बलीनो (Source: Agencies)
मर्सडीज बेंज की सीएलए (Source : Agencies)
हुंडाई टक्सन (Source: Agencies)
वॉक्सवैगन पसाट जीटीई (Source: Agencies)
हुंडाई आई-10 (Source: Agencies)
टाटा हेक्सा (Source : Agencies)