मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी ने अबतक के अपने सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर डुकाटी प्रो-III ई-स्कूटर को बाजार में पेश किया है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह इनोवेटिव एनएफसी टैकनोलजी, कॉन्टैक्टलेस कनेक्शन मेथड के उपयोग से चालू होता है। मतलब यह कि स्कूटर मालिक के चिप दिखाने से ही यह ऑन होगा।

इसको लेकर डुकाटी ने बयान जारी कर कहा है कि इसे वही व्यक्ति चालू कर सकता है जिसके पास यह टोकन(चिप) होगी। ई-स्कूटर शुरू करने के लिए, आपको बस एनएफसी टोकन को डिस्प्ले पर लाना है और “पास” साइन आने तक का इंतजार करना होगा। इसके बाद आप स्कूटर की सवारी कर सकते हैं।

कीमत: प्रो-III एक 350W मोटर और एक बैटरी पैक द्वारा संचालित होगा। इसमें 468 एमएएच की क्षमता है। एक बार चार्ज करने पर इससे 50 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है। बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए करीब नौ घंटे का समय लगेगा। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो डुकाटी ने इसकी कीमत EUR 799 (करीब 68,400 रुपये) रखी है।

अपने स्मार्टफोन्स को कर सकेंगे चार्ज: डुकाटी प्रो-III में 3.2 इंच का एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। जोकि कई कार्यों को मैनेज करने में मददगार है। जिसमें चार राइडिंग मोड, 6 किलोमीटर प्रति घंटे, 15 किमी प्रति घंटे, 20 किमी प्रति घंटे और 25 किमी प्रति घंटे के बीच चुन सकते हैं। इसमें यूएसबी पोर्ट के जरिए स्मार्टफोन या अन्य उपकरणों को सफर के दौरान चार्ज किया जा सकता है। एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के जरिए कनेक्ट होकर इसके काम करने के तरीके और लोकेशन जानकारी मिल सकती है।

आरामदायक सफर: चैट के माध्यम से रीयल-टाइम में मदद ली जा सकती है। वहीं वाहन में लगे 10 इंच के एंटी-पंचर ट्यूबलेस टायर इसकी यात्रा को स्थिर और आरादायक बनाते हैं। इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी लाइट्स भी मिलेगी। फ्रेम मैग्नीशियम मिश्र धातु से बना है और वाहन का वजन अधिकतम 100 किलोग्राम है।