Kia Motors India ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Kia Sonet का नया वर्जन Kia Sonet X Line लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमे पहला वेरिएंट Kia Sonet X Line 6AT और दूसरा वेरिएंट Kia Sonet X Line 7DCT है।
किआ मोटर्स ने जिस Kia Sonet X Line को लॉन्च किया है वो कंपनी की मौजूदा एसयूवी के GTX+ से ऊंचा मॉडल है जिसे कंपनी ने हाइटेक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपडेट करते हुए मार्केट में पेश किया है।
कंपनी ने जिन नई चीजों को इसमें जोड़ा है उसमें मैटे ग्रेफाइट की नई कलर स्कीम, डुअल टोन वाला नया इंटीरियर, क्रिस्टल कट वाले ब्लैक हाई ग्लॉस अलॉय व्हील जैसे नए फीचर्स शामिल हैं।
Sonet X Line Price
Kia Sonet X Line के पहले वेरिएंट को 13.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया गया है जबकि इसके दूसरे वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
इस एसयूवी को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी किआ डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं।
Kia Sonet X Line Features
किया सोनेट में दिए जाने वाले फर्स्ट टाइम फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें इंटीरियर में लेटर सीट्स को दिया है जिसमें ऑरेंज कलर की स्टिचिंग की गई है। एक्सटीरियर में कंपनी ने टर्न सिग्नल के साथ साइड मिरर, मेटल गार्निश एक्सेंट वाले साइड डोर, शार्क फिश एंटीना, डार्क क्रोम वाले फॉग लैंप, जैसे फीचर्स को एड किया गया है।
किआ मोटर्स ने इस एसयूवी के डिजाइन में बदलाव करते हुए इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया है जिसमें इसके फ्रंट में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल को हाई ग्लास फिनिशिंग दी गई है। रियर साइड में दी गई स्किड प्लेट के डिजाइन और लुक को बदलते हुए कंपनी ने इसे डार्क हाइपर मेडर एक्सेंट बना दिया है।
Kia Sonet X Line Engine and Transmission
किया मोटर्स ने इस नई एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर जीडीआई पेट्रोल इंजन है।
दूसरा इंजन 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7 डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 6 एटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।