Kia Sonet Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors भारतीय बाजार में अपने तीसरे वाहन के तौर पर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को पेश करने जा रही है। हाल ही में इस एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर भारत से किया गया था, जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को आगामी 18 सितंबर को लांच करेगी। इसके पहले कंपनी ने अपने अनंतपुर स्थित प्लांट से इस एसयूवी की पहली यूनिट को रोल ऑउट किया है।
भारत से होगी एक्सपोर्ट: नई Kia Sonet की सबसे खास बात ये है कि इस एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा और यहीं से तकरीबन 70 देशों में इसे इम्पोर्ट किया जाएगा। इस एसयूवी के लांच के बाद से ही कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी, कंपनी ने इसकी बुकिंग को पहले से ही शुरू कर दिया है। Kia Sonet को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। यदि आप इस एसयूवी को डीलरशिप से बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट देनी होगी।
नई Kia Sonet को कंपनी कुल 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश कर रही है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है। इसके पेट्रोल वर्जन के एक वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया जाएगा, जो कि 83 PS की दमदार पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल के दूसरे वर्जन में कंपनी 1 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर रही है। जो कि 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावां डीजल इंजन को भी दो अलग अलग ट्यून में पेश करेगी। इसमें एक वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है।
हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 7 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लांच कर सकती है। Kia Sonet का 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है वो तकरीबन 18.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल का मैनुअल 18.2 किलोमीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 18.3 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसके अलावां इसका डीजल इंजन 24.1 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी।
मिलते हैं यह खास फीचर्स: नई Kia Sonet में कंपनी ने 57 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं, जिससे आपकी एसयूवी हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रहती है। इस एसयूवी में इनबिल्ट सिमकार्ड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावां आप एसयूवी के कनेक्टिविटी फीचर्स को रिमोट से भी ऑपरेट कर सकते हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने 10.25 इंच का बेहतरीन ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है जिसे सेंटर कंसोल में लगाया गया है। कंपनी ने इसमें Bose कंपनी के 7 स्पीकरों से लैस साउंड सिस्टम को शामिल किया है। कंपनी ने नई Kia Sonet में पिछली सीट के AC वेंट में पहले से ही एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम दिया है, जो कि कार के भीतर के वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद करता है।