MG Hector Vs Kia Seltos Comparison: भारतीय बाजार में एक साथ दो नई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपने एसयूवी वाहनों के साथ पहला कदम रख रही हैं। ब्रिटेन की वाहन निर्माता कंपनी MG Motors और दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors दोनों ही अपनी Hector और Seltos को बाजार में उतारने जा रही है। दोनों ही एसयूवी को भारतीय बाजार में प्रदर्शित कर दिया गया है। अब इन दोनों एसयूवी को लेकर लोगों के बीच काफी कन्फ्यूजन है, आज हम अपने इस लेख में इन दोनों गाड़ियों के बीच तुलनात्मक अध्यन करेंगे, और बतायेंगे कि कौन सी एसयूवी आपके लिए बेहतर होगी।
आकार: Kia Seltos 4,315mm लंबी है, जो कि Creta से थोड़ी ज्यादा लंबी है। इसकी चौड़ाई 1800mm, उंचाई 1620mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm का है। वहीं MG Hector की लंबाई इससे थोड़ी ज्यादा है, इसकी लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1835mm, उंचाई 1760mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 192mm का है। कुल मिलाकर आकार में हेक्टर सेलेटोज के मुकाबले ज्यादा बड़ी है। आकार में बड़े होने के नाते एमजी हेक्टर का बूट स्पेस भी ज्यादा है। इस एसयूवी में आपको लगेज के लिए 587 लीटर की जगह मिलती है। वहीं Seltos में 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
डिजाइन: किसी भी गाड़ी का लुक और डिजाइन उसे सबसे बेहतर बनाता है। जहां तक Kia Seltos के डिजाइन की बात है तो इसे कंपनी ने एक संतुलित एसयूवी का लुक दिया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने कई अलग अलग आइटम का प्रयोग किया है जिससे ये थोड़ी भरी दिखती है। लेकिन इसमें कंपनी ने बेहतर क्रोम और ग्रिल का प्रयोग किया है। वहीं Hector का फ्रंट फेस काफी आकर्षक है, लेकिन ये आगे की तरफ थोड़ी झुकी हुई है। इसकी जितनी लंबाई है उसके अनुसार इसके पहिए छोटे महसूस होते हैं। 4,315mm लंबी एसयूवी के लिए महज 17 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया गया है।
इंटीरियर: Kia Seltos का इंटीरियर काफी साफ सुथरा और स्पेसियस है। इसके पिछले पंक्ति में भी यात्रियों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। बेहतर हेड रूम, लेग रूम आपके सफर को और भी आरामदायक बनाता है। वहीं Hector का आकार काफी बड़ा है ऐसे में एसयूवी के भीतर काफी स्पेस मिलता है। इसमें कंपनी ने फ्लैट फ्लोर का प्रयोग किया है।
फीचर्स: हम यहां पर दोनों एसयूवी के टॉप एंड वैरिएंट की बात कर रहे हैं। Kia Seltos में कंपनी ने 10.25 इंच का लैंडस्केप ओरिएंटेड ट्चस्क्रीन दिया है जिसे सेंट्रल कंसोल में लगाया गया है। वहीं MG Hector में कंपनी ने 10.4 का पोट्रेट ओरिएंटेड ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है जिसे डैशबोर्ड में लगाया गया है। हालांकि हेक्टर में आपको ज्यादा बटन देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि इसके ज्यादातर फीचर्स वॉयस कमांड और ट्च स्क्रीन से संचालित होते हैं।
Kia Seltos में कंपनी ने बोस कंपनी के 8 स्पीकर दिए हैं। वहीं Hector में कंपनी ने इनफिनिटी कंपनी के 8 स्पीकर दिए हैं। हेक्टर में कंपनी ने 100 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें कंपनी ने 5G सिमकार्ड दिया है, जिससे ये एसयूवी हर वक्त आपके स्मार्टफोन से कनेक्टेड रहेगी। इसके अलाव दोनों एसयूवी में कंपनी ने 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, लैदर सीट, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेसरिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलाइट और वायपर दिया है।
सेफ्टी फीचर्स: सुरक्षा फीचर्स की बात करें जो दोनों एसयूवी में कंपनी 2 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड शामिल कर सकती है। वहीं टॉप एंड वैरिएंट में 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं। इसके अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। Hector में कंपनी सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक दे सकती है। वहीं Seltos में कंपनी पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक का प्रयोग कर सकती है।
इंजन: Kia Seltos को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतार रही है। जो कि नए मानकों के अनुसार बीएस 6 तकनीक से लैस हैं। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है वहीं डीजल वैरिएंट में भी कंपनी ने 1.5 लीटर की ही क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये एसयूवी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
वहीं MG Hector को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच करेगी। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 141 BHP की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 168 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कीमत: MG Hector को कंपनी 27 जून को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी को 14 से 18 लाख रुपये के बीच में पेश कर सकती है। इसके अलावा Kia Seltos को अगस्त महीने में लांच किया जा सकता है। इसकी कीमत 11 से 17 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।