Kia Seltos Launch, Price: भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट एक से बढ़कर एक दिग्गज एंट्री कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia ने हाल ही में अपनी पहली एसयूवी Seltos को भारतीय बाजार में ग्लोबल डेब्यू करवाया था। इस एसयूवी को कंपनी आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए आगामी 22 अगस्त को लांच करेगी। लांच होने के बाद ये एसयूवी सीधे तौर पर सेग्मेंट की दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Hyundai Creta को टक्कर देगी।
Kia Seltos को कंपनी तीन अलग अलग इंजन विकल्प के साथ भारतीय बाजार में लांच करेगी। इसके पेट्रोल वर्जन में दो वैरिएंट और डीजल वर्जन में एक वैरिएंट शामिल है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
इसके अलावा दूसरे पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन का प्रयोग किया है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।
फीचर्स की बात करें तो Kia Seltos के टाप वैरिएंट में कंपनी ने 10.25 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा एक हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, सनरूफ, मल्टी कलर एम्बीएंट लाइटिंग, कूल्ड फ्रंट सीट और बोस का ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
फिलहाल कंपनी देश भर में अपने डीलरशिप नेटवर्क के विस्तार में लगी हुई है। वहीं कुछ डीलरशिप ने अनाधिकारिक तौर पर इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरु कर दी है। ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए 25,000 रुपये बतौर बुकिंग एमाउंट लिए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आधिकारिक तौर पर इसके बुकिंग की घोषणा अगले महीने कर सकती है।
