साउथ कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में इस साल अपने पहले प्रोडक्ट को लॉन्च किया। जो इस समय अपने सेगमेंट की सबसे जयादा बिकने वाली गाड़ी भी बन गई है, फिलहाल इस कार को ANCAP में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। Kia Seltos ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 85%,चाइल्ड प्रोटेक्शन में 83% स्कोर हासिल किया। इसके अलावा, किआ सेल्टोस को सुरक्षा सहायता में 70% स्कोर दिया गया।
Kia Seltos को अक्टूबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था। और ANCAP द्वारा दी गई 5 स्टार रेटिंग वहां के सभी वैरिएंट पर लागू होती है। हालांकि इन देशों में सुरक्षा नियम भारत की तुलना में बहुत अधिक कड़े हैं, तो ऐसे में उम्मीद है सेल्टॉस भारत में भी 5 स्टार रेटिंग हासिल कर सकती है। भारत में सेल्टोस के टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग,360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर आदि सुविधाएं शामिल हैं।
भारत में किआ सेल्टॉस (Tech Line and GT Line) दो ट्रिम में उपलब्ध है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में यह 6 वैरिएंट में आती है। इस समय भारत में तीन इंजन विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल,1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। जिसकी कीमत महज 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है। लांच होते ही ये एसयूवी सेग्मेंट में लगातार टॉप पोजिशन पर बनी हुई है। बीते नवंबर महीने की सेल की बात करें तो कंपनी ने Kia Seltos के 14,005 यूनिट्स की बिक्री की है। जानकारी के अनुसार अब तक कंपनी ने Kia Seltos के 86,840 यूनिट्स की बुकिंग की है।
Kia Seltos के टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इसके इंटीरियर में कंपनी ने एम्बीएंट लाइटिंग प्रयेाग किया है जो कि इसके केबिन को आकर्षक बनाता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 16 किलोमीटर और डीजल वर्जन 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।