Kia Seltos Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर एसयूवी Kia Seltos को आगामी 22 अगस्त को लांच करने जा रही है। लांच से पहले बीते 16 जुलाई को कंपनी ने इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी। महज 23 दिन में ही कंपनी ने इसके 23,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है।
आज कंपनी ने अनंतपुर स्थित अपने फैक्ट्री से पहली Kia Seltos को रोल आउट किया है। इस एसयूवी को कंपनी तीन अलग अलग इंजन विकल्प के साथ बाजार में पेश करेगी। जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी में कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल कर रही है, जिससे आपकी एसयूवी हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रहेगी।
बता दें कि, बुकिंग के पहले दिन ही कंपनी ने 6 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की थी। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा इसके डीजल वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है।
[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Kia Seltos का पेट्रोल वैरिएंट 16.1 से लेकर 16.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। वहीं डीजल वैरिएंट 18.0 से लेकर 21.01 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी को अपने घरेलु बाजार दक्षिण कोरिया में लांच किया है। जानकारों का मनना है कि कंपनी इस एसयूवी को 11.30 लाख रुपये से लेकर 15.44 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है।
फीचर्स की बात करें तो Kia Seltos में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैंप, सनरूफ, इन्फोटेंमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक एयर कंडीशन, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, फॉक्स लैदर अपहोल्स्टरी और फ्रंट सीट वेंटिलेशन शामिल है। इसके अलावा इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट एसिस्ट और टायर प्रेसर मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स का प्रयोग किया है।