Kia Seltos: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में सेल्टोस से अपनी एंट्री की थी, जिसके बाद से ही यह कार ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। फिलहाल कंपनी ने इस कार का एक नया मॉडल पेश किया है, जिसकी कीमत 9.89 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली से शुरू होती है। नई सेल्टॉस में 10 नए फीचर्स को जोड़ा गया है। आइए विस्तार से बताते हैं नए फीचर्स की डिटेल:
बेस वैरिएंट में भी सनरूफ शामिल: नए सेल्टोस के अब सभी वेरिएंट में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और स्मार्ट-की रिमोट इंजन स्टार्ट को शामिल किया गया है, इसके अलावा इस कार के बेस वेरिएंट में अब सनरूफ और नए सात फीचर्स को जोड़ा गया है, बता दें, ये फीचर्स अब तक सेल्टॉस के टॉप वैरिएंट में मिलते थे। इसके साथ ही अब अगर इस कार की स्पीड 55kmph या इससे ज्यादा होगी तो ब्लिंकिंग रियर लाइट अपने आप चालू हो जाएगी। इस फीचर से सड़क पर सेल्टोस के पीछे के वाहनों को इमरजेन्सी ब्रेक लगाए जाने की सूचना मिल जाएगी।
कम मांग के कारण दो वैरिएंट बंद: रिफ्रेश्ड सेल्टोस में नए ड्युअल टोन कलर ऑरेंज और व्हाइट का विकल्प दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने सेल्टोस के दो वेरिएंट बंद करने का भी फैसला किया ह। ये वेरिएंट Smartstream Petrol 1.4T-GDI GTK और GTX 7DCT हैं। इन वैरिएंट को कम मांग के कारण बंद करने का फैसला लिया गया है।
UVO सिस्टम में शामिल किए ये फीचर्स : Kia Seltos लांचिंग के समय से ही UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है, फिलहाल कंपनी ने इसे अपग्रेड करते हुए इसमें “Hello Kia” वॉइस कमांड का विकल्प दे दिया है। इसके साथ ही UVO टेक्नोलॉजी में अब 9 वॉइस कमांड फीचर्स को भी जोड़ा गया है। जो कॉलिंग, मौसम की जानकारी, टाइम एंड डेट, इंडियन हॉलिडे इनफॉरमेशन, क्रिकेट स्कोर, मीडिया कंट्रोल, नेविगेशन कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल से लैस होंगे।