कार सेक्टर में एसयूवी कारों की डिमांड देश के मध्यवर्ग के बीच हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी है जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने कम बजट में प्रीमियम फीचर्स वाली मिड साइज एसयूवी को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
अगर आप भी मिड रेंज में एक प्रीमियम एसयूवी की तलाश कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी किआ सेल्टोस को बहुत आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।
किआ सेल्टोस के एचटीई (पेट्रोल) बेस मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसे 9,95,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 11,13,073 रुपये हो जाती है।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस किआ सेल्टोस एचटीई वेरिएंट को खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए 10,02,073 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 1,11,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद 21,193 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
किआ सेल्टोस पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष यानी 60 महीने की अवधि तय की है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
किआ सेल्टोस पर मिलने वाले इस फाइनेंस प्लान को जानने के बाद अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस एसयूवी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, इंजन की पूरी डिटेल।
(यह भी पढ़ें– Hyundai Kona और MG ZS EV से मुकाबले के लिए जल्द लॉन्च होगा Tata Nexon EV का लॉन्ग रेंज वर्जन, पढ़ें पूरी डिटेल)
Kia Seltos Engine: किआ सेल्टोस को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मार्केट में उतारा है। जिसमें पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर का है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Upcoming Cars April 2022 India: अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें, जानें अनुमानित फीचर्स और लॉन्च डेट की पूरी डिटेल)
Kia Seltos Mileage: माइलेज को लेकर कंपनी किआ का दावा है कि ये एसयूवी 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Kia Seltos Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से कनेक्ट 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, 8 इंच का हेड अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7 इंच का मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, बोस का 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया है।
Kia Seltos Safety features: एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स में कंपनी ने छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।