दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Seltos एसयूवी को लांच करने जा रही है। इस एसयूवी का ग्लोबल प्रीमियर आगामी 20 जून को किया जाएगा। इसके बाद इसे दक्षिण कोरिया में लांच किया जाएगा। इस एसयूवी में कुछ ऐसे खास फीचर्स हैं जिनके चलते ये Hyundai Creta और Harrier को भी कड़ी टक्कर देगी। तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में —

आकर्षक डिजाइन: Kia Seltos को कंपनी ने बिलकुल अत्याधुनिक डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है। इसका फाइनल प्रोडक्शन वर्जन अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी हद तक मेल खाता है। इसमें कंपनी ने मसक्यूलर बम्पर के साथ LED हेडलाइट्स, 17 इंच का शानदार डायमंड कट एलॉय व्हील, LED टेल लैंप और किया का खास पारंपरिक टाइगर नोज ग्रिल का प्रयोग किया है। एक्सटीरियर के साथ साथ इसका इंटीरियर भी काफी खास है।

इंटीरियर में बेहतर स्पेस: इस एसयूवी में कंपनी ने बेहतरीन स्पेस प्रदान किया है। हालांकि इसे भी Hyundai Creta के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है लेकिन देखने में ये एसयूवी उससे काफी बड़ी लगती है। जिससे ये साफ है कि इसके इंटीरियर में ज्यादा जगह मिलेगी। इसके अलावा इसका बूट स्पेस भी ज्यादा है।

प्रीमियम केबिन: Kia Seltos में कंपनी अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का प्रयोग कर रही है। इसके केबिन में आपको प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। हाई क्वालिटी इंटीरियर्स के साथ लैदर अपहोल्सटरी, डुअल टोन डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और डोर पैड्स पर भी लैदर ट्च मिलेगा। इसके अलावा डैशबोर्ड पर भी कंपनी सॉफ्ट ट्च मैटीरियल का प्रयोग कर रही है। कुल मिलाकर इसका केबिन काफी प्रीमियम होगा।

आधुनिक फीचर्स: इस एसयूवी में आपको बेहतरी फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें 10.5 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, इले​क्ट्रीकली एडजेस्टेबल ऑउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

नया BS-6 इंजन: Kia Seltos को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में लांच कर रही है। इसमें कंपनी नए BS-6 इंजन का प्रयोग करेगी। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।