किआ मोटर्स की किआ ईवी 6 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जो अपनी लंबी रेंज और स्पोर्टी डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स के लिए भी पसंद की जाती है।ॉ

हाल ही में इस किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें इसे यूरोपियन कार ऑफर द ईयर का अवार्ड मिला है।

इस अवार्ड के लिए ज्यूरी ने Peugeot 308, Renault Mégane E-Tech, Cupra Born, Ford Mustang Mach-E, Hyundai IONIQ 5 और Skoda Enyaq iV जैसी प्रीमियम कारों को शॉर्टलिस्ट किया था।

इन सब कारों को पीछे छोड़ते हुए किआ ईवी6 ने इस खिताब पर कब्जा किया है जिसमें किया ईवी6 ने ऑल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को ज्यूरी ने ओवरऑल विनर सलेक्ट किया है।

किआ मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार को 2021 में लॉन्च किया था जिसके आठ से ज्यादा मॉडल मार्केट में उतारे गए थे।

कंपनी ने इस कार के पांच नए ट्रेडमार्क दाखिल किए हैं जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

किआ ईवी6 की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 58.0 kwh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जिसके साथ दी गई मोटर 167 एचपी की पावर और 258 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

(यह भी पढ़ेंMG ZSMG ZS EV 2022: भारत में लॉन्च हुआ इस इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट वर्जन, पढ़ें कीमत, रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार मात्र 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और इस बैटरी पर कंपनी 10 साल की वारंटी भी देती है।

(यह भी पढ़ेंBest Selling 7 Seater MPV: 1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी कम बजट में बड़े परिवार के लिए आने वाली ये 7 सीटर कार, पढ़ें पूरी डिटेल)

किआ ईवी 6 की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 528 किलोमीटर की रेंज देती है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12.3 इंच का पैनोरमिक कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन डिस्प्ले, किया कनेक्ट नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, वाई फाई हॉट स्पॉट, स्मार्ट कीलेस एंटी, पुश बटन स्टार्ट, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 5 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिे गए हैं।

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हाइवे ड्राइवर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी, रियर क्रॉस ट्रैफिक अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, सेफ एग्जिट असिस्ट, नावी आधारित क्रूज कंट्रोल, पार्क डिस्टेंस वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।