Upcoming Kia Carnival MPV: भारतीय बाजार में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors जल्द ही अपने पहले वाहन के तौर पर एसयूवी Kia Seltos को लांच करने वाली है। इसके बाद कंपनी देश की सड़क पर MPV सेग्मेंट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। कंपनी जल्द ही Kia Carnival को पेश करने वाली है।

हाल ही में कंपनी ने इस बात को कन्फर्म किया है कि ये एमपीवी भारतीय बाजार में दूसरी गाड़ी है। जानकारी के ​मुताबिक इस एमपीवी को आगामी ​ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा।
ये एमपीवी ग्लोबल मार्केट में मौजूद मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन होगा। ये कंपनी का भारतीय बाजार में फ्लैगशिप मॉडल होगा जो कि कंपनी की ब्रांड का प्रमोशन करेगा।

आने वाली Kia Carnival एक प्रीमियम एमपीवी है। आकार और फीचर्स के मामले में ये एमपीवी Toyota Innova से भी बेहतर होगी। इसके अलावा ये एमपीवी 7 सीट, 8 सीट और 11 सीटों के विकल्प के साथ भी उपलब्ध है। ये एमपीवी टोयोटा इनोवा के मुकाबले 380mm लंबी और 155mm चौड़ी है। आकार की बात करें तो Carnival की लंबाई 5,115mm, चौड़ाई 1,985mm और उंचाई 1,740mm है। इसके अलावा इसमें 3,060mm का व्हीलबेस दिया गया है।

इस एमपीवी को कंपनी सीकेडी रूट से भारत लाएगी, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। इसे कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर प्लांट में असेंबल किया जाएगा। Kia Carnival में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 202hp की पावर 441Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

इसके अलावा इस एमपीवी में आपको इलेक्ट्रॉनिक स्लाइडिंग डोर, मल्टीपल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में सटीक जानकारी दे पाना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि प्रीमियम रेंज की एसयूवी होने के नाते इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये हो सकती है।