Kia Carnival Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लांच किया था। अब कंपनी बाजार में अपनी अगले वाहन Kia Carnival एमपीवी को लांच करने की योजना पर काम कर रही है। ग्लोबल मार्केट में ये एमपीवी पहले से ही मौजूद है।
ET में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार Kia Motors इंडिया के नेशनल हेड, सेल्स एंड मार्केटिंग मनोहर भट्ट ने बताया कि, आगामी दिल्ली ऑटो एक्स्पो में कंपनी इस एमपीवी को पेश करेगी। जो कि अगले साल फरवरी महीने में आयोजित किया जाएगा। कंपनी की योजना है कि हर 6 महीने में कंपनी भारतीय बाजार में एक नए उत्पाद को पेश करेगी।
Kia Carnival की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में ये एपीवी, 7 सीटर, 8 सीटर और 11 सीटर वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। हालांकि इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है कि किस वैरिएंट को भारत में पेश किया जाएगा। कंपनी की भविष्य की योजनाओं के अनुसार Carnival के अलावा एसयूवी के तौर पर Telluride और Sorento और इलेक्ट्रिक वाहनों के तौर पर Soul और Niro को कंपनी अगले तीन सालों के बीच लांच करेगी।
इसके अलावा Stinger सिडान को भी कंपनी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। हालांकि इन वाहनों के बारे में आधिकारि घोषणा होना अभी बाकी है। जानकारों का मानना है कि कंपनी Carnival के नए फेसलिफ्ट वर्जन को ही भारतीय बाजार में पेश करेगी। क्योंकि कंपनी ने अपने पिछले बयान में कहा था कि भारत में या तो नए मॉडल उतारे जाएंगे या फेसलिफ्ट मॉडल।
आकार और परफॉर्मेंस के मामले में ये एमपीवी भारतीय बाजार की दिग्गज Toyota Innova को सीधे तौर पर टक्कर देगी। इसमें कैप्टन सीट का प्रयोग किया गया है। ग्लोबल मार्केट में Carnival कई अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जानकारों का मानना है कि कंपनी भारतीय बाजार में इसे 2.2 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।