किआ मोटर्स ने अपनी Carens MPV को इंडिया में अनवील्ड कर दिया है। ये कार किआ मोटर्स की इंडिया में चौथी कार है। इससे पहले कंपनी Seltos, Carnival और Sonet एसयूवी लॉन्च कर चुकी है। जिसमें से सबसे ज्यादा Seltos एसयूवी को पसंद किया गया था। आपको बता दें MPV सेगमेंट में टोयोटा की Innova Crysta मौजूद है जिससे किआ Carens को कड़ा मुकाबला मिलने वाला है। यहां इन दोनों MPV के डिजान, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर हम आपको बेस्ट MPV के बारे में बताने जा रहे हैं।

Kia Carens का डिजाइन – किआ कैरेंस एमपीवी में कंपनी ने फुली एलईडी हैडलैम्प, एलईडी DRLs और क्यूब शेप में एलईडी फॉग लैम्प दी है। वहीं इस एमपीवी में 16 इंच का अलॉय व्हील, रूफ रेल मिलेगा। वहीं इस एमपीवी के बंपर पर कंपनी ने काफी सारा काम क्रोम से किया है।

Toyota Innova Crysta का डिजाइन – नई इनोवा में फ्रंट में नया पियानो ब्लैक ग्रिल लगाया गया है। फ्रंट बंपर में भी पहले के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं और इसमें नए डायमंड कट एलॉय वील्स दिए गए हैं। इनोवा क्रिस्टा में नया स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन कलर भी मौजूद है। वहीं बाहरी डिजाइन में पुरानी इनोवा और इनोवा क्रिस्टा में कोई खास अंतर नहीं है।

Kia Carens इंटिरयर – किआ ने कैरेंस एमपीवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट एप्पल कार प्ले सिस्टम दिया है। इस एमपीवी में वायरलेस चार्जिग, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वैटिलेट फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे कई हाइटेक फीचर्स दिए हैं।

Toyota Innova Crysta इंटीरियर – इनोवा क्रिस्टा में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट एप्पल कार प्ले सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी की भी सुविधा देता है। इस एमपीवी में रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेन्सिंग और लास्ट पार्क्ड लोकेशन जैसी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Kia Carens प्रफोर्मेंस – किआ मोटर्स ने कैरेंस एमपीवी को तीन ट्रिम Smartstream 1.5-litre Petrol, Smartstream 1.4-litre T-GDi Petrol और 1.5-litre CRDi VGT Diesel में लॉन्च किया है। ARAI के अनुसार किआ कैरेंस एमपीवी 21.3kmpl का माइलेज देती है। वहीं ये एमपीवी 6 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं इस एमपीवी के बेस वेरिएंट की कीमत 8 लाख 99 हजार रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख 99 हजार रुपये है।

यह भी पढ़ें: Kia Carens MPV भारत में हुई लॉन्च, किससे होगा मुकाबला, क्या है कीमत और फीचर्स, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

Toyota Innova Crysta का प्रफोर्मेंस – टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 डीजल इंजन में आती है। पेट्रोल इंजन 166ps की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल ट्रिम 150ps की पावर और 360NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ये एमपीवी 6स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।