भारत में कार सेक्टर के एमपीवी सेगमेंट में किआ मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एपीवी किआ कैरेंस को बीते 15 फरवरी 2022 को लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी ने इस एमपीवी को मिली बड़ी सफलता के बारे में जानकारी दी है।

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 14 जनवरी को कंपनी ने इस एमपीवी की बुकिंग शुरू की थी जिसके बाद से अब तक इसकी 50,000 से ज्यादाा बुकिंग कंपनी को हासिल हो चुकी हैं जिसमें से 5,300 यूनिट की बिक्री लॉन्च के 13 दिनों में ही गई थी।

किया कैरेंस को मिली इस सफलता पर किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर मायुंग सिक सोहन ने कहा कि ” किआ कैरेंस को मिली लोगों की इस प्रतिक्रिया ने इस फैमिली मूवर सेगमेंट में ऐसा जोश पैदा किया है इसकी बढ़ती डिमांड को देखना शानदार है।

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत का ऑटो सेक्टरसेमी कंडक्टर और चिप शॉर्टेज से गुजर रहा है जिससे हमें वाहनों के प्रॉ़डक्शन में रुकावट आ रही है और इससे बाजार में डिमांड एंड स्प्लाई का रेशो बाधित हो रहा है।

किआ मोटर्स ने इस किआ कैरेंस एपपीवी को 5 वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट प्रीमियम, दूसरा पेस्टीज, तीसरा प्लस, चौथा लग्जरी और पांचवा लग्जरी पल्स हैं।

इस एमपीवी को अब तक मिली 50 हजार से ज्यादा बुकिंग में लगभग 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी इसके टॉप वेरिएंट लग्जरी और लग्जरी प्लस की है।

इसके बाद इसके 1.5 लीटर आरडीआई वीजीटी डीजल इंजन वेरिएंट को करीब 50 प्रतिशत बुकिंग हासिल हुई है।

कंपनी ने इस एमपीवी को तीन इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला विकल्प 1.5 लीटर डीजल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.4 लीटर टी जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन है।

इसका पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसका दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

तीसरा 1.4 लीटर टी जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इन तीनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल दिया गया है जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

(यह भी पढ़ेंMahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)

किया कैरेंस के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, किआ कनेक्ट, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया है।

(यह भी पढ़ेंBest Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)

किआ कैरेंस के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईएससी, डाउन हिल ब्रेक कंट्रोल, आइएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट जैसे फीचर्स को दिया है।

किआ कैरेंस की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एमपीवी 21.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

किआ कैरेंस की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 16.99 लाख रुपये हो जाती है।