जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी क्रूजर बाइक Z650 का रेट्रो वर्जन Z650RS पेश किया है जिसकी भारत में डिलीवरी इस साल के आखिरी में महीने से शुरू कर दी जाएगी।

कंपनी ने मार्केट में रेट्रो बाइक की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस क्रूजर बाइक को तैयार किया है जिसमें हाइटेक फीचर्स और रेट्रो डिजाइन का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस रेट्रो लुक वाली बाइक में राउंड शेप हेडलाइट के साथ राउंड शेप रियर व्यू मिरर दिए हैं। इसके अलावा बाइक के रेट्रो लुक को ध्यान में रखते हुए इसमें रिब्ड पैटर्न के साथ एक फ्लैट सीट दी गई है।

बाइक के फ्यूल टैंक को रेट्रो फील देने के लिए इसके टियर ड्रॉप शेप का बनाया गया है जिसके साथ पूरी बॉडी और उसपर ग्राफिक्स को पुराने जमाने का फील देने वाला बनाया है।

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 649 सीसी का इंजन दिया है जो पैरेलल ट्विन मोटर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन है। यह इंजन 67.3 बीएचपी की पावर 67 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इस बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 191 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है। बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 300 एमएम डिस्क और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

बाइक के सस्पेंशन में कंपनी ने इसके फ्रंट में 41 एमएम का टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

कंपनी के मुताबिक, भारत में इस बाइक की डिलीवरी दिसंबर के पहले हफ्ते तक शुरू कर दी जाएगी लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।

ग्राहक इस बाइक को कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या चुनिंदा 29 डीलरशिप पर इसे बुक कर सकते हैं। बात करें कीमत के बारे में तो कंपनी ने इस बाइक को 6.65 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया है।

मार्केट में उतरने के बाद कावासाकी की इस क्रूजर बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ होना तय माना जा रहा है।