Kawasaki Electric Bike: जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Kawasaki एक इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। जिसका हाल ही में कंपनी के Youtube चैनल पर एक टीजर जारी किया गया है। नए टीजर के मुताबिक कंपनी की इस पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम ‘Endeavor’ हो सकता है। जो देखने में किसी साधारण बाइक की तरह बिल्कुल नहीं है।

Kawasaki की इस बाइक में 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। बता दें, इस इलेक्ट्रिक बाइक के कान्सेप्ट वर्जन को कंपनी ने 2019 में EICMA में पेश किया था। फिलहाल इसके प्रोडक्शन पर अब मुहर लग गई है। कंपनी द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक इसमें दिया गया मैन्युअल ट्रासंमिशन न सिर्फ स्पीड बल्कि इसके आउटपुट में खासा योगदान देगा।

कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक बाइक के अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्टों के अनुसार इसमें 30पीएस की पावर वाला मोटर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है यह बाइक वेट में बेहद कम होगी जिससे इसे चलाने वाले को बेहद ही आनंद का एहसास होगा। जहां तक ​​बाहरी डिजाइन की बात है तो इसकी टेस्टिंग Ninja 300 के बॉडीवर्क के तहत की जा रही है। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसमें कंपनी एकदम नया डिजाइन पेश करेगी।

यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट में पहली पेशकश होगी और अन्य जापानी कंपनियों (यामाहा, होंडा, और सुजुकी) के बीच ईवी सेगमेंट की शुरुआत करेगी। बता दें, हार्ले-डेविडसन और ज़ीरो मोटरसाइकल जैसे ब्रांडों ने केवल हाई एंड इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन किया है, जो कावासाकी की इस बाइक की रेंज से काफी उपर है। ऐसे में इस बाइक का इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहनों से कोई मेल नहीं बैठता है।

‘Endeavor’ कंपनी की एक एंट्री लेवल की स्पोर्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी जिसमें दमदार फीचर्स के साथ बेहतर ड्राइविंग रेंज ​दी जाएगी। वहीं जल्द ही इसे भारत जैसे विकासशील बाजारों में भी पेश किया जा सकता है।