Kangana Ranaut Car Collection: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। इस समय कंगना एक बार फिर से अपने बयानों के चलते चर्चा में हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा कंगना का दफ्तर ढ़हा दिया गया है, जिसके बाद उन्होनें शिव सेना पर निशाना साधा है। अपने बेबाक बोल और दमदार अभिनय को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत को लग्जरी कारों का भी खूब शौक है।
बता दें कि, 33 साल की कंगना रनौत ने महज 21 साल की उम्र में अपनी कमाई से पहली कार BMW 7 Series खरीदी थी। यह लग्जरी कार अपने पावरफुल इंजन के साथ ही लग्जरी फीचर्स के लिए मशहूर है। TOI में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने यह कार साल 2008 में खरीदी थी और इसके बाद वो कार की ब्रांड एम्बेसडर भी बन गई थीं। एक कार लांच के दौरान कंगना ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी पहली कार को किसी ने गिफ्ट नहीं किया था, बल्कि इसे उन्होनें खुद अपने पैसों से खरीदा था।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि, कंगना रनौत बहुत ही बेबाकी से अपनी बातों को दुनिया के सामने रखती हैं। मौजूदा समय में कंगना की इस लग्जरी कार की कीमत 1.35 करोड़ रुपये से लेकर 2.44 करोड़ रुपये के बीच है। हालांकि कंगना ने जब इस कार को खरीदा होगा उस वक्त इसकी कीमत कम रही होगी। यह कार कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 3 डीजल, 2 पेट्रोल और 1 हाइब्रिड मॉडल शामिल है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि कंगना के पास कौन सा वैरिएंट मौजूद है।
BMW 7 Series के अलावां उनके गैराज में Mercedes Benz की मशहूर एसयूवी GLE भी मौजूद है। हाल ही में कंगना ने इस एसयूवी को अपनी एक फिल्म की सफलता के बाद खरीदा था। इस SUV की कीमत भारतीय बाजार में 73.7 लाख रुपये से लेकर 1.25 करोड़ रुपये के बीच है। यह एसूयवी भी बाजार में कुल 4 वैरिएंट में उपलब्ध है। यह एसयूवी बॉलीवुड सितारों के बीच खासी मशहूर है, सलमान खान, हुम्मा कुरैशी और शाहिद कपूर जैसी सितारों के पास भी यह एसयूवी मौजूद है।